UP Budget 2023: महिला पीएसी, किसान पाठशाला, स्टूडेंट्स के लिए स्मार्टफोन, पढ़िए योगी सरकार के बजट की 10 बड़ी बातें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 23, 2023, 11:47 AM IST

UP Budget 2023: बजट पेश करने के लिए विधानसभा भवन में जाते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना.

Uttar Pradesh Budget 2023: योगी सरकार ने 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. पिछले साल 6.15 लाख करोड़ रुपये का बजट था.

डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh News- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 ने अपना दूसरा आम बजट पेश कर दिया है. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपए का यूपी बजट 2023 (UP Budget 2023) पेश किया है, जो पिछली बार के 6.25 लाख करोड़ के बजट से करीब 75 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है. इस बजट में लोकसभा चुनाव- 2024 को ध्यान में रखते हुए महिलाओं से लेकर किसानों और युवाओं तक सभी को लुभाने की कोशिश की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बजट पेश करने के बाद इसे राज्य की इकोनॉमी को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की नींव बताया. उन्होंने दावा किया है कि यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी इकोनॉमी वाला राज्य बना देगा. उन्होंने कहा कि बीते साल में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने और कोई नया टैक्स नहीं लगाने के बावजूद राज्य सरकार की कमाई बढ़ी है. यह हमारे कुशल वित्तीय प्रबंधन का कमाल है. प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर ध्यान है. इसके चलते राज्य में 2 एयरपोर्ट से बढ़कर 9 हो गए हैं, जो अगले 2 साल में 21 एयरपोर्ट तक पहुंच जाएंगे. 

आइए जानते हैं यूपी सरकार के बजट की 10 बड़ी बातें.

s

1. इंफ्रास्ट्रक्चर पर सबसे ज्यादा ध्यान, मेट्रो-एयरपोर्ट के लिए घोषणाएं

2. युवाओं को दिया है स्मार्टफोन-टेबलेट का तोहफा

3. स्वास्थ्य के क्षेत्र में रखा जाएगा खास ख्याल

4. पुलिस विभाग को नए थाने, वाहन और आवास

5. किसानों के लिए तकनीकी ट्रेनिंग की सुविधा


6. प्रदेश में स्मार्ट एजुकेशन को बढ़ावा देने की तैयारी

7. महिलाओं के लिए कई बड़ी योजनाएं

8. खेल जगत को मिलेगा सहारा

9. टूरिज्म पर दिया जाएगा खास ध्यान

10. शेरो-शायरी के साथ पेश किया गया बजट

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते समय शेरो-शायरी से माहौल बनाए रखा. उन्होंने 1 घंटा 38 मिनट लंबे बजट भाषण में कम से कम 7 बार शेरो-शायरी के जरिये अपनी बात रखी. उनके इस अंदाज पर सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर नेता विपक्ष अखिलेश यादव तक मुस्कुराते दिखाई दिए, जबकि बहुत सारे विधायकों ने हंसते हुए तालियां भी बजाईं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

UP Budget 2023 uttar pradesh budget 2023 Yogi Adityanath Suresh Khanna Yogi Sarkar Budget