Queen Elizabeth II funeral : कैसे होगा एलिजाबेथ द्वितीय का राजकीय अंतिम संस्कार? कौन-कौन होगा शामिल, जानें सबकुछ

Written By कुलदीप सिंह | Updated: Sep 15, 2022, 11:31 AM IST

Queen Elizabeth II funeral : यूके की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में भारत समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे.

डीएनए हिंदीः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ( Queen Elizabeth II) के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक का दौर चल रहा है. लोग उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं. यह दौर महारानी एलिजाबेथ का राजकीय अंतिम संस्कार (State Funeral) के आखिरी दिन तक जारी रहेगा. 96 साल की उम्र में इनका 8 सितंबर को निधन हो गया था. उन्होंने करीब 70 साल तक इस पद पर रहीं. वेस्टमिंस्टर एबे (Westminster Abbey) में उन्हें ब्रिटेन की जनता, शाही परिवार सहित पूरी दुनिया उन्हें आखिरी बार अलविदा कहेगी. दुनिया के कई बड़े नेताओं, यूरोपीय शाही परिवारों के सदस्यों और यूके के पूर्व प्रधानमंत्रियों के महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी अंतिम विदाई देने के लिए लंदन जाएंगी.  

कब होगा महारानी का अंतिम संस्कार?
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राजकीय अंतिम संस्कार 19 सितंबर को  सुबह 11 बजे (11:00 BST) होगा. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम वेस्टमिंस्टर एबे में होगा. यह एक ऐतिहासिक चर्च है. इसी जगह पर ब्रिटेन को राजा और रानियों को ताज पहनाया जाता है. राजकीय अंतिम संस्कार के इस कार्यक्रम को पूरे देश में दिखाया जाएगा.  

ये भी पढ़ेंः Queen Elizabeth II Death: महारानी एलिजाबेथ की मौत के बाद कोहिनूर हीरे का क्या होगा? भारत से कैसे पहुंचा था सात समंदर पार

क्या होता है राजकीय अंतिम संस्कार?
राजकीय अंतिम संस्कार (State Funeral) आधिकारिक सम्मान के साथ आम तौर पर एक राजा या रानी के लिए आयोजित किया जाता है. इसमें प्रोटोकॉल और सख्त नियमों का पालन किया जाता है. इसमें आम तौर पर अंतिम संस्कार के वक्त सैनिक शव को जुलूस में वेस्टमिंस्टर हॉल ले जाते हैं. जहां दिवंगत राजा-रानी के शरीर को सार्वजनिक दर्शनों (Laying- In- State) के लिए रखा जाता है. इसके बाद वेस्टमिंस्टर एबे या सेंट पॉल कैथेड्रल (St Paul's Cathedral) में प्रार्थना की जाती है. अब तक ब्रिटेन में  राजा या रानी के अलावा अन्य लोग जिन्हें राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया है. उनमें चंद लोग ही शामिल हैं. इससे पहले वैज्ञानिक सर आइजैक न्यूटन (Isaac Newton), लॉर्ड नेल्सन, ड्यूक ऑफ वेलिंगटन और लॉर्ड पामर्स्टन (Lord Palmerston) का राजकीय अंतिम संस्कार किया जा चुका है. 

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पिता किंग जॉर्ज VI को 15 फरवरी 1952 को पूरे राजकीय सम्मान  के साथ दफनाया गया था. इसके 13 साल बाद पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill) का 30 जनवरी 1965 को राजकीय अंतिम संस्कार किया गया था. इसके बाद किसी का भी राजकीय अंतिम संस्कार नहीं किया गया. ब्रिटेन में राजकीय अंतिम संस्कार बेहद सम्मान की बात है. 

ये भी पढे़ंः रक्त अमृत महोत्सव क्या है? PM मोदी के जन्मदिन पर क्यों किया जा रहा इसे शुरू

क्या है लाइिंग-इन-स्टेट?
किसी भी राजा या रानी की मौत के बाद औपचारिक अवसर के बारे में बताने के लिए लाइिंग-इन-स्टेट किया जाता है. सबसे पहले ताबूत को दफनाने से पहले सार्वजनिक दर्शन के लिए रखा जाता है. लाइिंग-इन-स्टेट लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में इस बुधवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू किया जाएगा. यह सोमवार को सुबह 6:30 बजे तक चलेगा.  

सुरक्षा के होंगे मुख्ता इंतजाम 
एक ही दिन एक ही स्थान पर दुनिया के कई बड़े नेताओं के इकट्ठा होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों से यूके सरकार द्वारा कुछ अनुरोध और कुछ मांग की गई है. राजकीय अंतिम संस्कार के विवरण पर रिपोर्ट करते हुए समाचार आउटलेट पोलिटिको ने लिखा है कि दुनिया के नेताओं से कहा गया है कि अगर वे हीथ्रो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहे हैं तो सरकारी विमानों की जगह वाणिज्यिक उड़ानों से यात्रा करने का आग्रह है. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें बड़े नेताओं के अंतिम संस्कार स्थल तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर या राज्य कारों का उपयोग करने की भी अनुमति नहीं होगी. इसके बजाय, उन्हें "एस्कॉर्ट कोच" में वेस्टमिंस्टर एब्बे ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः क्या श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में भी निष्प्रभावी हो सकता है 1991 का प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट?

जीवनसाथी या साथी के अलावा कोई नहीं होगा शामिल
जानकारी के मुताबिक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में विश्वभर के नेताओं को कहा गया है कि वह केवल अपने जीवनसाथी या साथी को राजकीय अंतिम संस्कार के लिए लाएं. उनके परिवार या कर्मचारियों के किसी अन्य सदस्य को ऐतिहासिक समारोह में समायोजित नहीं किया जा सकता है. क्योंकि वहां बैठने की क्षमता 2,000 सीट ही है. 
 
कौन-कौन होंगे शामिल?
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले अतिथियों की अभी तक कोई सूची प्रकाशित नहीं हुई है. हालांकि, दुनिया भर के नेताओं और शाही हस्तियों के ब्रिटिश शाही परिवार के शोक में  शामिल होने की उम्मीद है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) इसमें शामिल होंगे. वहीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन, जापान के सम्राट नारुहितो भी शामिल होंगे. भारत की राष्ट्रपति भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगी. हालांकि व्हाइट हाउस के अनुसार, बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू  बुश, और जिमी कार्टर सहित किसी भी पूर्व जीवित अमेरिकी राष्ट्रपति को अब तक कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.