Madhya Pradesh Elections: कांग्रेस ने आखिरी वक्त में 3 उम्मीदवारों के क्यों बदले नाम? समझें क्या है गेम प्लान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 20, 2023, 10:24 AM IST

कांग्रेस नेता कमलनाथ

MP Congress Candidate List 2023: कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले हैं. इनमें दतिया, पिछोर और गोटेगांव शामिल हैं. पार्टी ने दतिया विधानसभा सीट से अवधेश नायक के स्थान पर राजेंद्र भारती को टिकट दिया है.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में सत्ता पाने की जुगत में कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. यही वजह है कि पार्टी फूंक-फूंककर कदम रख रही है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 229 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. एक सीट बची है जिसको लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है. पार्टी ने गुरुवार को 88 उम्मीदावरों के नाम की दूसरी सूची जारी की. इनमें तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पहली हो चुकी थी. लेकिन कांग्रेस ने आखिरी वक्त में इन उम्मीदारों के नाम बदल दिए.

दरअसल, कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को 144 उम्मीदारों की पहली सूची जारी की थी. पार्टी ने दतिया विधानसभा सीट से अवधेश नायक को टिकट दिया था. लेकिन अब उनकी जगह राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा गया है. राजेंद्र भारती बीजेपी के कद्दावर नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. भारती 2013 के चुनाव में नरोत्तम मिश्रा को हरा चुके हैं, लेकिन 2018 में वह मामूली अंतर से हार गए थे.

कांग्रेस ने क्यों बदले नाम
राजनीतिक जानकारों की मानें तो इन उम्मीदवारों के नाम बदलने के पीछे कांग्रेस की बढ़ी रणनीति है. कांग्रेस नहीं चाहती की चुनाव से पहले पार्टी के अंदर कोई गुट बने. क्योंकि दतिया से अवधेश नायक को टिकट दिए जाने के बाद से पार्टी में अंधरूनी विरोध शुरू हो गया था. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का एक गुट नाराज हो गया था. वह राजेंद्र भारती को टिकट देने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद कांग्रेस ने उम्मीदवार बलना बेहतर समझा.

ये भी पढ़ें- नमो भारत होगा देश की पहली रैपिड ट्रेन का नाम, RAPIDX नहीं, जानिए क्यों 

इन सीटों पर बदले उम्मीदवार
कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले हैं. इनमें दतिया, पिछोर और गोटेगांव शामिल हैं. पिछोर विधानसभा सीट पर शैलेंद्र सिंह के स्थान पर अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया गया है. गोटेगांव क्षेत्र से शेखर चौधरी के स्थान पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति को मैदान में उतारा गया है. पार्टी ने निवास विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के खिलाफ चैन सिंह वर्कड़े और सीधी से भाजपा उम्मीदवार एवं सांसद रीति पाठक के खिलाफ ज्ञान सिंह को टिकट दिया है. वहीं टेलीविजन धारावाहिक में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्रम मस्ताल को कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.

बता दें कि राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी. 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटें जीती थीं. जबकि बीजेपी को 109 सीटों पर जीत मिली थीं. लेकिन 2 साल बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत की वजह से कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. मार्च 2020 में बीजेपी फिर सत्ता में लौटी और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.