कैसे घूमें संसद भवन, कैसे देखें सदन की कार्यवाही, क्या है पास हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया? समझिए सबकुछ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 06, 2023, 10:01 AM IST

नया संसद भवन.

संसद भवन में बिना पास के किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं मिलती है. आइए जानते हैं कि संसद का पास हासिल करने के लिए क्या करें.

डीएनए हिंदी: देश को जल्द ही नया संसद भवन मिलने वाला है. संसद भवन पूरी तरह से तैयार हो गया है. जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है. नए संसद भवन को लेकर अभी से क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग नए संसद भवन की सैर करना चाहते हैं लेकिन ऐसे प्रतिष्ठित भवनों में बिना पास के एंट्री नहीं मिलती है.

अगर आप भी नया संसद भवन घूमना चाहते हैं लेकिन कन्फ्यूज हैं कि कैसे पास हासिल करें तो हम आपके लिए कुछ आसान स्टेप्स लेकर आए हैं. आप लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट www.loksabha.nic.in पर जाएं. यहां पब्लिक गैलरी का एक ऑप्शन नजर आएगा. उसे डाउनलोड कर लें.

पाकिस्तान ने विकीपीडिया को किया ब्लॉक, ईशनिंदा के आरोपों पर कंपनी ने नहीं मानी थी बात

इसमें दो तरह के ऑप्शन होंगे-

1. पब्लिक गैलरी (सेम डे विजिटर्स कार्ड)
2. पब्लिक गैलरी विजिटर्स कार्ड

आप किसी भी क्लिक कर सकते हैं. यह संसद भवन के रिसेप्शन से ऑफलाइन भी मिल सकता है. फॉर्म में आप सभी जरूरी विवरण भर दें. फॉर्म में नाम, पता, उम्र, अस्थाई पता, आधार कार्ड नबंर जैसे जरूरी डीटेल्स भर दें. इन्हें भरने के बाद आप अपने सांसद से हस्ताक्षर करा सकते हैं. फॉर्म भरकर आप इसे संसद भवन के रिसेप्शन में सबमिट कर दें. 

पाकिस्तानी नेता का फॉर्मूला- एक हाथ में कुरान, दूसरे में एटम बम, फिर देखो कौन नहीं देता पैसे

एक पास पर 4 लोग घूम सकते हैं संसद

संसद की कार्यवाही देखने के 16 घंटे पहले आप इसे जमा करा दें फिर आपके लिए एक पब्लिक गैलरी पास जारी कर दिया जाएगा. एक पास पर 4 लोग संसद भवन घूम सकते हैं. अगर संसद में कोई सदन नहीं चल रहा हो तो आपको वहीं पास जारी हो सकता है. यह पास सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक के लिए जारी होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.