प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं लोकसभा (17TH Lok Sabha) के आखिरी दिन अपना विदाई भाषण दिया. उन्होंने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ यह भी कहा कि देश इस लोकसभा के कार्यकाल को ऐतिहासिक मानेगी. पीएम मोदी के विदाई भाषण में जिन मुद्दों का जिक्र किया है उसे स्पष्ट तौर पर लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए बीजेपी का चुनावी बिगुल माना जा सकता है. पीएम ने राम मंदिर निर्माण से लेकर तीन तलाक पर कानून बनाने को अपनी सरकार की उपलब्धि बताया है.
पीएम मोदी ने लोकसभा में चर्चा के दौरान अपनी सरकार (Modi Sarkar) की कई उपलब्धियों को गिनाया है. बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में भी इन मुद्दों को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि और निर्णायक फैसलों के तौर पर गिना जाएगा. आइए समझते हैं कि किन 5 मुद्दों पर बीजेपी (BJP) के चुनाव प्रचार का पूरा फोकस रहेगा.
यह भी पढ़ें: 17वीं लोकसभा का आखिरी भाषण, मोदी ने किया 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' का जिक्र
राम मंदिर: पीएम मोदी ने अपने भाषण में Ram Mandir के निर्माण को ऐतिहासिक खुशी और संतोष का पल बताया है. बीजेपी ने हमेशा से राम मंदिर को एक भावनात्मक तौर पर पेश किया है और अब चुनाव प्रचार में भी यह अहम मुद्दा रहेगा.
आर्टिकल 370: एक देश एक विधान, एक देश एक सविधान...यह नारा जनसंघ के दौर से चला था. बीजेपी ने 2019 में Article 370 को खत्म करने के साथ ही अपने राजनीतिक तौर पर महात्वाकांक्षी संकल्प को पूरा करने में सफल रही है. चुनाव प्रचार में यह राष्ट्रवाद की मिसाल के तौर पर पेश किया जाएगा.
कोरोना महामारी से देश को उबारना: कोविड-2019 महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया. महामारी की वजह से वैश्विक आर्थिक मंदी भी रही. इसके बावजूद भारत की विकास दर बढ़ी है और मजबूत सरकार की मजबूत नीतियों के तौर पर इसे पेश किया जाएगा.
तीन तलाक: बीजेपी की हिंदुत्ववादी छवि न तो छुपी है और न ही मौजूदा नेतृत्व इसे लेकर किसी पशोपेश में है. इसके बावजूद पिछले कुछ वक्त में अल्पसंख्यकों के साथ विश्वास का रिश्ता बहाल करने की कोशिश हुई है. तीन तलाक कानून को चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के कदम के तौर पर जोर-शोर से बचाया जाएगा.
यह भी पढे़ं: फ्लोर टेस्ट तक तेजस्वी के घर ही रुकेंगे RJD के सभी विधायक
मजबूत नेतृत्व और मोदी की गारंटी: बीजेपी के चुनावी अभियान में मोदी की गारंटी शब्द का प्रयोग होता है. मोदी सरकार की लाभार्थी योजनाओं ने बीजेपी का एक बड़ा समर्थक समूह तैयार किया है. चुनावी राजनीति मे पीएम मोदी के मजबूत चेहरे और सरकार की डिलीवरी और लाभार्थी योजनाओं को बड़े पैमाने पर पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.