'पसमांदा, UCC, तीन तलाक, क्या 2024 में होंगे बीजेपी के बड़े मुद्दे', पढ़ें PM मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 27, 2023, 10:28 PM IST

pm narendra modi

PM Modi Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के मुसलमानों को समझना होगा कि कुछ राजनीतिक दल उन्हें भड़काकर फायदा उठा रहे हैं.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पसमांदा मुसलमान, तीन तलाक और समान नागरिकता सहिंता का जिक्र कर संकेत दे दिए हैं कि इस बार 2024 का लोकसभा चुनाव किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष दल अपने फायदे के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. वह मुस्लिम भाई बहनों को बांटने का काम कर रहे हैं. देश के मुसलमानों ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का कर उनका राजनीतिक फायदा ले रहे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया कि भारतीय जनता पार्टी ने तुष्टिकरण या वोट बैंक के रास्ते पर नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं हो सकता. कुछ लोग अपने दल के लिए जीते हैं और उसका ही भला करना चाहते हैं. वो लोग ये सब इसलिए करते हैं कि क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार, कमीशन और कट मनी का हिस्सा मिल जाता है. उन्होंने जो रास्ता चुना उसमें मेहनत नहीं करनी पड़ती. लेकिन भाजपा सरकार संतुष्टिकरण के रास्ते पर है. यह मेहनत वाला रास्ता होता है, पसीना बहाना पड़ता है.’ इस दौरान पीएम मोदी ने तीन तलाक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Mamta Banerjee का हेलीकॉप्टर भारी बारिश में क्रैश होने से बचा, एयर फोर्स स्टेशन पर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

'परिवार तबाह कर देता है तीन तलाक'
पीएम मोदी ने कहा कि जो इसके पक्ष में बात करते हैं, वो वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय कर रहे हैं. तीन तलाक से नुकसान सिर्फ बेटियों का नहीं होता, इसका दायरा बड़ा होता है उनके परिवार का भी नुकसान होता है. दुनिया के अनेक इस्लामिक देशों ने तीन तलाक पर पाबंदी लगाई है. पीएम मोदी ने कहा, ‘तीन तलाक इस्लाम का जरुरी अंग है तो यह पाकिस्तान, कतर, जॉर्डन में क्यों नहीं है. वहां क्यों बंद कर दिया गया. मैं समझता हूं कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर उन पर अत्याचार की खुली छूट चाहते हैं. ये इसलिए उसका समर्थन करते हैं.मैं जहां जाता हूं मुस्लिम बहनें भाजपा और मोदी के साथ खड़ी रहती हैं.'

यूनिफॉर्म सिविल कोड का किया जिक्र
पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर कहा, 'हमें पता कुछ लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा तो घर चल पाएगा क्या? ऐसे दोहरी व्यवस्था से देश के कैसे आगे बढ़ पाएगा. सर्वोच्च न्यायालय भी कई बार कह चुकी है कि'कॉमन सिविल कोड' लेकर आओ. लेकिन ये वोट बैंक के भूगे लोग राजनीतिक फायदे के लिए चाहते ही नहीं हैं. देश में पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया है लेकिन उनकी कभी चर्चा नहीं हुई. आज उन्हें बराबरी का हक नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त पाने के लिए करें ये काम, घर बैठे मिलेंगे 2000 रुपये

पसमांदा मुसलमानों के दिलाएंगे उनका हक
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे मुसलमान भाई-बहनों की तरफ देखोगे तो पसमांदा मुस्लिमों के साथ वोट बैंक की राजनीति हो रही है. उनका जीवन मुश्किल करके रखा गया है.  उनकी आवाज सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है. पसमांदा मुसलमानों को इतना शोषण हुआ है कि उन्हें बराबर का हक नहीं दिया जा रहा. लेकिन बीजेपी हर नागरिक के साथ खड़ी है और सबके विकास की भावना से काम कर रही है. मुसलमान भाई बहनों को यह समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़काने का काम कर रहे हैं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए गांवों का विकास जरूरी है. हमारा मकसद कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य सभा लोगों को एक योजना का लाभ देना नहीं है, हमारा लक्ष्य परिपूर्णत का है. शत-प्रतिशत कवरेज का है. सभी नागरिकों को हर सुविधा का लाभ मिलना चाहिए, वह उसका अधिकार है

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.