14 फरवरी 2019 का वो दिन कभी नहीं भूला जा सकता, जब पाकिस्तान के आतंकियों ने पुलवामा (Pulwama Attack) में सेना के काफिले पर हमला किया था. देश के लोगों के लिए यह काले दिन की तरह था. आज दुनिया भले ही वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मना रही हो, लेकिन भारत अपने उन 40 शहीदों को याद कर रहा है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.
पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘पुलवामा में शहीद हुए बहादुर जवानों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. देश के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.’
14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर आंतकियों ने विस्फोटक से भरी कार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) काफिले की बस से टकरा दिया था. जिससे धमाका इतना भंयानक हुआ कि बस के परखच्चे उड़ गए थे. इस हमले में सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे.
12 दिन बाद भारत ने ले लिया था बदला
हालांकि, इस हमले के बाद भारत ने आतंकी और पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया था. 12 दिन बाद ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आंतकियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक कर दी थी. भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में आतंकवादी कैंपों पर हवाई हमले किए थे. जिसमें 300 से ज्यादा आंतकियों के मारे जाने की खबर आई थी.
26 फरवरी, 2019 को रात करीब तीन बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 फाइट जेट्स बॉर्डर को पार कर पाकिस्तान के बालाकोट में घुसे थे. जहां जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के ठिकाने मौजूद थे. इस हमले की जिम्मेदारी इसी आतंकी संगठन ने ली थी. भारतीय सेना ने करारा प्रहार करके सभी आतंकियों को चुन-चुनकर मारा. हवाई हमले करते हुए आंतिकयों के सभी कैंपों को नष्ट कर दिया था. इस कार्रवाई को बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Airstrike) का नाम दिया गया.
किसने किया था प्लान तैयार?
भारत ने इस जवाबी कार्रवाई के दौरान वायुसेना के अलावा थलसेना और नौसेना को भी अलर्ट पर लिया था. सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान ने सरफेस-टू-एयर मिलाइलें तैनात कर दी थीं. उसे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि भारत बालाकोट में हवाई हमला करेगा. NSA अजित डोभाल और उस समय के वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने यह प्लान तैयार किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.