डीएनए हिंदी: राहुल गांधी के लिए साल 2023 का सबसे बड़ा झटका मोदी सरनेम केस है. एक विवादित बयान की वजह से वह अपनी सांसदी तक गंवा बैठे हैं. कर्नाटक के जिस कोलार में उन्होंने मोदी सरनेम पर विवादित बयान दिया था, अब उसी जगह पर राहुल गांधी सत्यमेव जयते अभियान की शुरुआत करने वाले हैं.
राहुल गांधी 5 अप्रैल को कोलार से पार्टी का देशव्यापी सत्यमेव जयते आंदोलन शुरू करेंगे. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि राहुल अब इसी मिशन पर आगे बढ़ेंगे.
मोदी सरनेम केस को लेकर सूरत की एक कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि का दोषी माना और उन्हें 2 साल के कैद की सजा सुना दी. उन पर 15,000 रुपये का जु्र्माना लगाया गया. बाद में उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- वायनाड तो गया अब अमेठी से भी नहीं उम्मीद? जानें पुराने गढ़ में कौन लेगा कांग्रेस के 'युवराज' की जगह
पूरे देश में चलेगा सत्यमेव जयते अभियान
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने आनंद शर्मा के साथ एक संयुक्त कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के अगले मिशन के बारे में जानकारी दी. डीके शिवकुमार ने कहा, 'राहुल गांधी की अयोग्यता का मुद्दा कोलार में उनके भाषण के साथ शुरू हुआ था. पांच अप्रैल को राहुल गांधी कोलार आएंगे और वहां से अपना सत्यमेव जयते आंदोलन शुरू करेंगे, जो पूरे देश में जाएगा.'
'कोलार की धरती से होगा बदलाव'
डीके शिवकुमार ने कहा, 'हमने उनसे यहां से शुरुआत करने के लिए कहा. वह तैयार हो गए हैं और इसके लिए तैयारी चल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेताओं की उपस्थिति में राहुल गांधी कोलार की धरती से बदलाव का संदेश देंगे.
कांग्रेस ने शुरू किया मेरा घर आपका घर मुहिम
राहुल गांधी के समर्थन में कई राज्यों में कांग्रेस ने'मेरा घर, आपका घर' मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत राहुल को कांग्रेसी नेता अपने यहां रहने का न्योता दे रहे हैं. कई राज्य राहुल गांधी को आमंत्रण पत्र भेजेंगे.
इसे भी पढ़ें- 'माफी मांगने का सबूत दिखाएं, वरना दर्ज कराऊंगा FIR', सावरकर के पोते की राहुल गांधी को चेतावनी
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद उन्हें दिल्ली के 12 तुगलक लेन आवास को खाली करने आदेश दिया गया है. यह नोटिस केंद्र सरकार ने भेजा है. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को घर देने की पेशकश कर रहे हैं.
क्या 2024 के लिए तैयार है कांग्रेस?
कांग्रेस, अब 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, 2024 के पूर्व चुनाव की तैयारी थी. अब कांग्रेस मिशन मोड में यह चुनाव लड़ने वाली है.
सत्यमेव जयते मिशन के बाद राहुल गांधी कई प्रदेशों में अपना चुनावी अभियान तेज कर सकते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता एक बार फिर संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. जिन राज्यों में कांग्रेस ने पकड़ खोई है, वहां एक बार फिर से पांव जमाने की कोशिश की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.