एक सोशल मीडिया पोस्ट आपको भेज सकती है जेल, जानें क्यों लटक रही है Ranveer Singh पर गिरफ्तारी की तलवार

हिमानी दीवान | Updated:Jul 27, 2022, 12:13 PM IST

Ranveer singh Nude photoshoot

Ranveer Singh Nude Photoshoot: रणवीर सिंह ने जब से न्यूड फोटोशूट से जुड़ी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, वह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. इसके अलावा उन पर कई धाराओं के तहत FIR भी दर्ज हुई है. जानिए पूरा मामला और क्या हैं ये धाराएं

डीएनए हिंदी: रणवीर सिंह (Ranveer Singh)इन दिनों चर्चा में हैं. वजह कोई फिल्म या अवॉर्ड नहीं उनका न्यूड फोटोशूट है. 22 जुलाई को रणवीर ने एक मैगजीन के लिए करवाए गए फोटोशूट से जुड़ी अपनी कुछ न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं. बस इसी के बाद से जो हंगामा शुरू हुआ है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ तो ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अब रणवीर पर कई धाराओं के तहत केस भी दर्ज हो गया है. कह सकते हैं कि फिलहाल उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अब जानने वाली बात ये है कि किसी फोटोशूट की वजह से किसी पर FIR कैसे दर्ज हो सकती है? जानते हैं इस सवाल का जवाब

क्यों दर्ज हुई है रणवीर सिंह पर FIR?
Nude Photoshoot करवाते हुए रणवीर सिंह ने शायद ही सोचा होगा कि उन पर केस कर दिया जाएगा और उनके सिर पर जेल जाने का खतरा भी मंडराने लगेगा, मगर ऐसा होने की वजह है. सोशल मीडिया के इस युग में कानून में भी कई तरह के संशोधन किए गए हैं और कई नए कानून भी बनाए गए हैं. इन्हीं में से एक है IT एक्ट. सन् 2000 में भारतीय संसद ने साइबर क्राइम रोकने के उद्देश्य से इंफोर्मेशन यानी IT एक्ट बनाया था. अब इसी IT एक्ट की धारा 67ए के तहत रणवीर सिंह पर केस दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें - Ranveer Singh की मुश्किलें बढ़ीं, न्यूड फोटोशूट के खिलाफ शिकायत दर्ज

क्या है IT एक्ट (What is IT Act)
इंफोर्मेशन एक्टर यानी IT एक्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले कंटेंट से जुड़ा है. मसलन अगर आप फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब जैसे किसी भी सोशल मीडिया चैनल पर कुछ आपत्तिजनक या आहत करने वाला पोस्ट करते है तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं. 

क्या कहती है IT एक्ट की धारा 67A
सुप्रीम कोर्ट में वकील अनमोल शर्मा कहती हैं आईटी एक्ट को अच्छी तरह समझें तो यह साफ होता है कि न्यूड फोटो पोस्ट करना एक तरह से अपराध की श्रेणी में आता है. आईटी एक्ट की धारा 67A में प्रावधान है कि यदि कोई इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट करता है या शेयर करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है. इस एक्ट के तहत ऐसा करने वाले व्यक्ति को 3 साल की जेल हो सकती है, जो 5 साल तक बढ़ाई भी जा सकती है. इसके अलावा इसमें 10 लाख का जुर्माना भी लग सकता है. यह गैर-जमानती धारा है. इसके अलावा रणवीर सिंह पर IPC की धारा 292, 293, 509 के तहत भी केस दर्ज किया गया है. यह धाराएं अश्लील सामग्री प्रस्तुत करने और महिलाओं की भावनाओं को आहत करने से जुड़ी हैं.

ये भी पढ़ें - Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट को मिला बॉलीवुड का सपोर्ट, कई बड़े सेलेब्स ने फोटो पर किया रिएक्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Ranveer singh IT act Nude photoshoot