Twin Towers तो गिर गए, अब सुपरटेक का क्या होगा? जानें किन फ्लैट्स पर अब भी है विवाद

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 29, 2022, 01:23 PM IST

Supertech future

Noida Supertech Twin Tower Demolition: कई सालों तक चली लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया और नोएडा में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर ढहा दिए गए. इसके बाद सवाल खड़े होते हैं सुपरटेक के बाकी प्रोजेक्ट्स पर.

डीएनए हिंदी: रविवार दोपहर 2.30 बजे नोएडा स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर्स को ध्वस्त कर दिया गया. यह ऐसा क्षण था कि गम और खुशी एक साथ लोगों के चेहरे से छलक रहे थे. खुशी इस बात की कि भ्रष्टाचार की इमारत गिरी और इंसाफ का दर्जा ऊंचा हुआ. गम इंसानी प्रकृति का वो हिस्सा जो किसी भी तरह के विध्वंस को देखकर दुखी हो ही जाता है. यही वजह रही होगी कि ब्लास्ट का बटन दबाने वाले चेतन दत्ता भी उसके बाद रो पड़े.

मगर इस बीच अब बड़ा सवाल ये है कि इस ध्वस्तीकरण का सुपरटेक के भविष्य पर क्या असर होगा? क्या इसकी वजह से भविष्य के लिए  सुपरटेक की छवि पर भी धूल नहीं चढ़ गई होगी? क्या अब लोग सुपरटेक के प्रोजेक्ट्स में निवेश करना चाहेंगे? क्या सुपरटेक के अन्य प्रोजेक्ट्स इस तरह के विवादों से मुक्त माने जाएंगे? जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब-

क्या कहता है सुपरटेक?
ट्विन टावर को ध्वस्त करने की बात पर सुपरटेक ने एक बयान जारी किया था. इसमें कहा गया था, 'नोएडा के ट्विन टावर्स  Apex और Ceyane सेक्टर93 ए के अंतर्गत आने वाले Emerald Court Project का हिस्सा थे. ये नोएडा अथॉरिटी द्वारा अलॉट की गई जमीन पर बनाए गए थे.  सन् 2009 में इसका पूरा प्लान अथॉरिटी ने पास किया था.

माननीय सुप्रीम कोर्ट को यह निमार्ण संतोषजनक नहीं लगा और उन्हें इसे ध्वस्त करने का आदेश दिया. हम इस फैसले का सम्मान करते हैं. इसके साथ ही हम अपने अन्य होम बायर्स को यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इसका हमारे अन्य प्रोजेक्ट्स पर कोई असर नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Noida Twin Towers demolition: न कोई बिल्डिंग गिरी, न कुछ टूटा, समझिए क्या है वो टेक्नोलॉजी जिसने 9 सेकंड में कर दिया खेल

नहीं होगा दूसरे प्रोजेक्ट्स पर असर
आर के अरोड़ा ने कहा कि अन्य सभी प्रोजेक्ट अपने तय समय के अनुसार चलते रहेंगे और समय पर ही सभी फ्लैट डिलिवर भी होंगे.सुपरटेक के ग्रुप चेयरमैन आर.के.अरोड़ा ने यह भी कहा कि 70 हजार से ज्यादा फ्लैट पहले ही डिलिवर किए जा चुके हैं. 952 फ्लैट्स वाले ट्विन टावर्स के ध्वस्तीकरण से कंपनी के अन्य प्रोजेक्ट्स पर कोई असर नहीं होगा. 

मुश्किल में हैं नोएडा स्थित सुपरटेक के ये फ्लैट 
आर.के.अरोड़ा का कहना है कि सुपरटेक का सिर्फ एक प्रोजेक्ट मुश्किल में है.  यह प्रोजेक्ट है ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज-2. इसके 3009 फ्लैट्स पूरे नहीं हो पाए हैं. इसके अलावा कंपनी के अन्य प्रोजेक्ट सही समय पर पूरे होने हैं. वह कैश का इंतजाम करने में जुटे हैं ताकि सही समय पर ही सभी प्रोजेक्ट्स के फ्लैट्स की डिलिवरी हो सके.

ये भी पढ़ें-  धूल के गुबार में डूबा नोएडा, गिरे Twin Tower तो लोगों ने बजाईं तालियां, देखें Video

सुपरटेक के ये प्रोजेक्ट हैं अंडर कंस्ट्रक्शन
फिलहाल नोएडा से लेकर गुरुग्राम तक सुपरटेक के कई प्रोजेक्ट्स का निर्माण कार्य चल रहा है. इनमें से कुछ के नाम लिए जाएं तो लिस्ट कुछ ऐसी है-
सुपरटेक हिल एस्टेट-सोहना
सुपरटेक सफारी स्टूडियो- 17ए यमुना एक्सप्रेसवे
सुपरटेक 27 हाइट्स- सेक्टर 82 नोएडा
गुरुग्राम के सेक्टर 79 में कई प्रोजेक्ट्स
गुरुग्राम के सेक्टर 68 में कई प्रोजेक्ट्स
सुपरटेक संभव होम्स - सेक्टर-17, सोहना
सुपरटेक रेनेसा- सेक्टर-118, नोएडा
सुपरटेक द रोमानो- सेक्टर-118, नोएडा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.