डीएनए हिंदी: उदयपुर हत्याकांड का मामला सुर्खियों में हैं. यहां नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने को लेकर एक टेलर की दिन दहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी थी. ऐसी ही घटना इससे पहले भी हुई थी जो बाद में सामने आई. मामला महाराष्ट्र के अमरावती का है जो अब सुर्खियों में है.अमरावती जिले के 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश कोल्हे की भी बेरहमी से हत्या हुई थी. अब इश मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों समेत हत्याकांड के मास्टरमाइंडको भी गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. जानते हैं क्या है यह पूरा मामला
कौन है उमेश कोल्हे
उमेश कोल्हे की उम्र 54 वर्ष बताई जा रही है. वह अमरावती में अमित मेडिकल स्टोर के नाम से केमिस्ट की दुकान चलाता था.
कब हुई हत्या
यह घटना 21 जून रात 10 से 10.30 बजे के बीच की है. उस वक्त कोल्हे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. उनका बेटा साकेत (27) और उनकी पत्नी वैष्णवी एक अलग वाहन में उनके साथ थे. उसी दौरान उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: कौन था कन्हैया लाल, क्यों मारा गया, पढ़ें उदयपुर हत्याकांड की पूरी डिटेल
क्यों हुई हत्या?
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में नृशंस हत्या तब हुई जब केमिस्ट उमेश कोल्हे ने फेसबुक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट लिखा था. जानकारों के मुताबिक उमेश कोल्हें के अधिकतर कस्टमर मुस्लिम हैं जिन 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनमें से एक उमेश कोल्हे का कस्टमर ही है. उसी ने बाकी लोगों को उमेश के फेसबुक पोस्ट के बारे में बताया था. पुलिस के अनुसार केमिस्ट उमेश कोल्हे ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कुछ कमेंट किया था. शक है कि इसी पोस्ट को लेकर उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई और अब इस मामले में NIA जांच में जुटी हुई है.
कौन हैं आरोपी
अब इस मामले में पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. घटना के मास्टरमाइंड को पुलिस ने कल ही नागपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नागपुर की एक एनजीओ के मालिक इरफान खान के रूप में हुई है. पुलिस को यह भी पता चला है कि केमिस्ट हत्याकांड की सारी योजना भी उसी ने तैयार की थी.
NIA कर रही है जांच
गृहमंत्रालय ने इस मामले की जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच एजेंसी NIA को सौंप दिया है. इस घटना के सामने आने के बाद अमरावती में NIA और ATS की दो टीमें उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच करने पहुंची हैं.
यह भी पढ़ें- नूपूर शर्मा का समर्थन करने पर दिनदहाड़े काट दिया सिर, उदयपुर में फैला तनाव, इंटरनेट बंद
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.