UP GST Raid: यूपी में क्यों हो रही GST की छापेमारी, जानिए क्या है अंदर की बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 12, 2022, 10:05 PM IST

प्रदेश में व्यापारियों के विरोध के बाद जीएसटी की छापेमारी पर सरकार ने लगाई रोक. जानिए क्यों अचानक जीएसटी विभाग ने जिले में चलाया छापेमारी अभियान. 

डीएनए हिंदी: उत्तरप्रदेश में अचानक शुरू हुई जीएसटी विभाग (GST Department) की छापेमारी से सभी जिलों में हड़कंप मच गया है. जीएसटी विभाग की टीम प्रदेश के हर जिले में बड़े व्यापारियों से लेकर छोटे दुकानदारों पर छापा मार रही है. जीएसटी विभाग के इस कदम से व्यापारियों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है, व्यापारियों के रोड पर उतरने से लेकर योगी से गुहार लगाने के बाद इस छापेमारी को अगले तीन दिनों के लिए रोक दिया गया है, लेकिन यह छापेमारी क्यों और किसके आदेश पर शुरू हुई, यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है. हम विस्तार से बता रहे हैं जीएसटी के छापेमारी की वजह. 

दरअसल कुछ समय पहले ही जीएसटी की दरों में बदलाव किए जाने के साथ ही कई नई चीजों को जीएसटी के दायरे में लाया गया है. इसके साथ ही जीएसटी विभाग को लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलों में घी, तेल, हार्डवेयर, आयरन, फर्नीचर, स्क्रैप समेत अन्य कारोबारियों को व्यवसाय करने वाले व्यापारियों द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जी इन्वाइस जारी करके टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी. इसी को देखते हुए सरकार के आदेश पर जीएसटी विभाग ने प्रदेश में कर चोरी को रोकने के लिए सभी जिलों में छापेमारी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- एक्शन में सुखविंदर सुक्खू, 6 महीने में निकले टेंडरों की मांगी रिपोर्ट, VIP ट्रीटमेंट किया खत्म 

व्यापारियों ने लगाया परेशान करने का आरोप

जिले के व्यापारी संगठनों ने सीएम के नाम पर ज्ञापन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जीएसटी विभाग छापेमारी कर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं, जो दुकानें रजिस्टर्ड नहीं और जीएसटी के दायरें में नहीं आती है. उन्हें भी जीएसटी विभाग के अधिकारी परेशान कर रहे हैं. आरोप है कि कई जगहों पर छापा मारने वाली जीएसटी विभाग की टीम दस्तावेजों में जबरन टेक्निकल खामियां निकालकर परेशान कर रही है धमकी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- अरुणाचल में भारत और चीन के सैनिकों में हुई बड़ी झड़प, जानें अभी क्या है सीमा का हाल 

72 घंटों के लिए जीएसटी की छापेमारी पर लगाई गई रोक

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से व्यापारी संगठनों से मुलाकात कर जीएसटी विभाग पर गंभीर आरोप लगाए. प्रदेश में जीएसटी विभाग की इस छापेमारी के खिलाफ कई जिलों में विरोध रैली निकाली गई. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि छापेमारी सिर्फ कर चोरों के लिए है. किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा. हालांकि इसके बाद सोमवार को सरकार के आदेश पर 72 घंटें के लिए जीएसटी के छापेमारी पर रोक लगा दी गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.