Delhi Virtual School: दिल्ली में शुरू हुआ अनोखा वर्चुअल स्कूल, देशभर के छात्र कर सकेंगे फ्री पढ़ाई

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 31, 2022, 02:50 PM IST

Delhi Model Virtual School

Delhi Virtual School: डीएमवीएस अपनी तरह का अनूठा ऑनलाइन स्कूल है जिसमें फ्लेक्सिबल डिजिटल इंटरेक्शन के जरिए से स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा. इस स्कूल में छात्रों को JEE और NEET जैसे एग्जाम की तैयारी भी करवाई जाएगी.

Delhi Virtual School: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी में पहला दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल शुरू किया है. इस स्कूल के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्ध भारत का पहला वर्चुअल स्कूल-दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल शुरू कर रहे हैं. हम आज से कक्षा 9 के लिए एडमिश्न एप्लिकेशन आमंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में स्टूडेंट्स लाइव कक्षाओं में भाग ले सकते हैं और रिकॉर्ड किए गए कक्षा सत्र और अध्ययन सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. हम छात्रों को जेईई और एनईईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेंगे.

What is DMVS?
दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, डीएमवीएस अपनी तरह का अनूठा ऑनलाइन स्कूल है जिसमें फ्लेक्सिबल डिजिटल इंटरेक्शन के जरिए से एक नियमित स्कूल की तरह स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा. इस स्कूल में पूरे देश के छात्र प्रवेश ले सकते हैं. इस स्कूल का मोटो- 'कहीं भी रहें, कहीं भी सीखें, कभी भी टेस्टिंग करें'. दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस स्कूल के जरिए स्टूडेंट्स और टीचर्स लाइव क्लासेज के जरिए जुड़ेंगे. इस स्कूल में छोटे ग्रुप्स में ट्यूटोरियल, एकेड्मिक्स के जरिए वन-टू-वन मेंटरिंग और पर्सनल सपोर्ट पर खास ध्यान दिया जाएगा.

पढ़ें- भारतीय छात्रों के लिए नया एजुकेशन हब बना यूके, किस वजह से लोगों को रास आ रहा यूरोप?

दिल्ली सरकार का कहना है कि DMV एक "स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस" है. इसे उद्देश्य शिक्षा को फिर से परिभाषित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है. यह दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से संबद्ध है और इसका प्रमाणन सीबीएसई या किसी अन्य राज्य बोर्ड के बराबर मान्य है. वर्ष 2022-23 के लिए यह स्कूल कक्षा 9 में छात्रों को एडमिशन ऑफर कर रहा है. नौवीं क्लास में प्रवेश के लिए छात्र इस लिंक (https://www.dmvs.ac.in/Login/Admission) पर क्लिक कर सकते हैं.

क्या है खासियत?

स्कूल के बारे में कुछ अहम बातें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi Schools Arvind Kejriwal