चुपके से आपकी पर्सनल बातें पढ़ता और सुनता है WhatsApp? समझिए पूरा गेम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 17, 2023, 08:34 AM IST

Representative Image

Whatsapp Privacy Cases: वॉट्सऐप पर एक बार फिर से आरोप लगे हैं कि वह लोगों के मैसैज और उनकी वॉइस कॉल की जासूसी कर रहा है और उन्हें पढ़ और सुन रहा है.

डीएनए हिंदी: मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे चर्चित ऐप WhatsApp है. यही वजह है कि इसमें सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर कई बार सवाल भी उठते हैं. कई बार कहा जाता है कि वॉट्सऐप चुपके से ही आपकी आवाज सुनता रहता है. इतना ही नहीं, यह भी कहा जाता है कि वॉट्सऐप आपके पर्सनल चैट्स को भी पढ़ता है. समय-समय पर वॉट्सऐप इन आरोपों को इनकार करता है और नए-नए फीचर भी लाता है.

हाल ही में ट्विटर में काम करने वाले एक इंजीनियर ने दावा किया कि Whatsapp रात में भी उनके फोन का माइक इस्तेमाल कर रहा था जबकि वह सो रहे थे. इस इंजीनियर की पोस्ट इतनी वायरल हुई कि खुद एलन मस्क ने भी ट्वीट किया और कहा कि WhatsApp पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. हालांकि, इस ट्वीट के सामने आने के बाद लोग चिंतित हो गए हैं कि क्या वॉट्सऐप सचमुच आपकी बातें सुन सकता है? आइए इस मामले को विस्तार से समझें.

यह भी पढ़ें- गायब हो जाए फोन तो ये एक वेबसाइट करेगी पूरी मदद, आज ही समझ लें इस्तेमाल का तरीका

इस मामले में कब, क्या हुआ?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

WhatsApp WhatsApp Privacy Whatsapp Leaks facebook meta