क्यों एयर इंडिया ने ऑर्डर किए 500 नए जेट? समझिए क्या है टाटा ग्रुप का प्लान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 12, 2022, 11:51 AM IST

हाल ही में टाटा और एसआईए ने एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर का ऐलान किया है.

हाल ही में टाटा और एसआईए ने एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर का ऐलान किया है. अब टाटा ग्रुप द्वारा 500 नए विमान खरीदने का ऐलान उम्मीदें जता रहा रहा है.

डीएनए हिंदी: एयर इंडिया द्वारा आने वाले दिनों में 500 नए विमानों को अपने बेड़े में शामिल किए जाने की खबर से एविएशन इंडिस्ट्री में उत्साह है. खबरों के मुताबिक, टाटा ग्रुप ये 500 नए विमान एयरबस और बोइंग- दोनों ही कंपनियों से खरीदने वाला है. इस साल की शुरुआत में एयर इंडिया को टाटा समूह द्वारा खरीद लिया गया था, जिसके बाद से ही यह एयरलाइन इस रिवाइवल के प्लांस बना रहा है. कहा जा रहा है कि नए विमानों के लिए टाटा समूह की डील भी हो चुकी है. खबरों के मुताबिक, कंपनी ने जो ऑर्डर दिया है उसमें 400 नैरो-बॉडी जेट और 100 या अधिक वाइड-बॉडी जेट हैं. इनमें एयरबस A350 और बोइंग 787 और 777 शामिल हैं. हालांकि इसको लेकर एयरबस, बोइंग या फिर टाटा ग्रुप की तरफ से कोई आधिकारिक बयान दिया है.

क्यों विशेष है ये डील?
अगर टाटा ग्रुप का यह प्लान सफल होता है तो वह विमानों की संख्या के मामले में सबसे बड़ी एयरलाइन बन सकती है. इतना ही नहीं, कहा तो यहां तक जा रहा है कि एयर इंडिया ऑर्डर के मामले में एक अमेरिकन एयरलाइन को भी पीछे छोड़ सकती है. इस कंपनी ने एक दशक पहले एयरबस और बोइंग को 460 जेट्स का ऑर्डर दिया था.

पढ़ें- Air India को बचाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाएगा टाटा, खरीदे जाएंगे 500 प्लेन

इसके अलावा गौर करने वाली बात यह है कि टाटा ग्रुप की तरफ से यह ऐलान एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर की घोषणा के बाद किया गया है. विस्तारा के साथ डील में एयर इंडिया को 218 विमानों का बेड़ा मिला है. इन विमानों के मिलने के साथ ही एयर इंडिया देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल कैरियर बन गया है. हालांकि देश के अंदर उड़ान भरने वाली कंपनियों में अभी भी इसका नंबर इंडिगो के बाद ही आता है.

एविएशन इंडस्ट्री के लिए कैसे जग रही उम्मीद?
कोरोना संक्रमण की वजह से एविएशन इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बाद से फ्लाइट के जरिए यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा जरूर हो रहा है लेकिन एविएशन इंडस्ट्री लगातार बढ़ते औद्योगिक और पर्यावरण संबंधित प्रेशर का सामना कर रही है.

पढ़ें- Air India फ्लाइट का रनवे पर टायर फटा, 173 यात्री लेकर काठमांडू से आ रही थी दिल्ली

क्या है टाटा का प्लान?
हाल ही में टाटा और एसआईए ने एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर का ऐलान किया है. उम्मीद है कि एयर इंडिया ग्रुपर मार्च 2024 तक एयर इंडिया, विस्तारा, एयर एशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का मर्जर पूरा कर लेगा. यह ग्रुपर एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया के मर्जर के जरिए लो-कॉस्ट फ्लाइट सेवाएं देकर मार्केट पर कब्जा करना चाहता है. अब 500 नए विमानों के ऑर्डर के जरिए टाटा ग्रुप बेहद सावधानी के साथ भारत में और भारत से आने-जाने बड़ी संख्या में यात्रियों को अपना टारगेट बनाना चहाता है. भारत से अन्य देशों में आने-जाने वाले ट्रैफिक में अभी भी एक बड़ी हिस्सा विदेशी कंपनियों का है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Air India Aviation ministry