डीएनए हिंदी: Wrestling News- दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation Of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं. पहलवानों ने सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पहलवानों ने उन्हें अध्यक्ष पद से हटाए जाने और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठा रखी है. पहलवानों के दो बार धरने पर बैठने के बावजूद यह मुद्दा नहीं सुलझ पाया है. हालांकि गुरुवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की शिकायत पर FIR दर्ज करने की बात दिल्ली पुलिस ने कह दी है. सरकार के ऊपर बृजभूषण पर कार्रवाई का दबाव बनाने के लिए हरियाणा की खाप पंचायतें भी पहलवानों के समर्थन में आ चुकी हैं. वहां के किसान संगठनों ने भी पहलवानों का पक्ष लिया है. कुश्ती संघ के अंदर की अव्यवस्था के इस मुद्दे को पहले से ही 'उत्तर प्रदेश बनाम हरियाणा' की लड़ाई कहा जा रहा है, लेकिन गुरुवार को बृजभूषण शरण सिंह ने भी इस मुद्दे को हरियाणा लॉबी के एक खास परिवार की तरफ से उठाया विवाद बताया. इससे ये सवाल फिर से गर्म हो गया है.
पढ़ें- Wrestlers Protest: ब्रजभूषण का इस्तीफा पक्का? मीटिंग में ऐसा क्या हुआ जो उठी ये बात, 10 प्वाइंट में समझें पूरा खेल
सिंह हैं यूपी के और पहलवान हरियाणा के
पहले जान लें कि बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) उत्तर प्रदेश के बाहुबली सांसद हैं, जबकि उनके खिलाफ यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगा रहीं विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत धरने पर मौजूद ज्यादातर महिला पहलवान और उनके समर्थन में खड़े बजरंग पुनिया आदि पुरुष पहलवान हरियाणा के हैं. हरियाणा के अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने भी अपने राज्य की पहलवानों का समर्थन किया है. इसके उलट उत्तर प्रदेश के पहलवान बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रहे हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेता और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पहलवान दिव्या काकरान (Divya Kakran) ने वीडियो जारी कर सिंह का समर्थन किया था.
पढ़ें- Babita Phogat ऐसा कौनसा संदेश लाईं कि धरना छोड़ खेल मंत्रालय पहुंचे पहलवान, बृजभूषण का अब आगे क्या होगा?
हरियाणा के राजनेता पार्टी लाइन से इतर इस मुद्दे पर दिखे थे एकसुर में
भले ही हरियाणा की अंदरूनी राजनीति में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में कुत्ते-बिल्ली जैसा बैर हो, लेकिन हरियाणा की महिला पहलवानों को लेकर उनके बयान एकसुर में दिखाई दिए थे. पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उतरे थे तो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने भी अपनी ही पार्टी भाजपा के सांसद बृजभूषण के खिलाफ बयान दिया था.
पढ़ें- धरने में पहुंची CPM नेता की नहीं चली नेतागीरी, पहलवानों ने मंच से उतारा, देखें वीडियो
खाप पंचायतों के आने से दबाव हरियाणा के पक्ष में बना
विनेश फोगाट हरियाणा के चरखी दादरी जिले से हैं और वही अब तक धरने की प्रमुख के तौर पर दिखाई दी हैं. हरियाणा की खाप पंचायतों ने भी इसे अपनी बेटियों के साथ किया गया अपराध बताकर महिला पहलवानों का समर्थन किया है. कई खाप चौधरी जंतर-मंतर पर धरने में समर्थन देने पहुंच भी चुके हैं. इन सबके चलते दबाव हरियाणा के पक्ष में झुकता दिखा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.