Lucknow Special: दुनिया में 8 जगह मौजूद है लखनऊ, क्या अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया ने चुराया था 'नवाबों के शहर' का नाम?

Lucknow Special: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ यानी 'नवाबों के शहर' को कल्चर और खानपान में पूरी दुनिया में अनूठा माना जाता है, लेकिन यदि बात नाम की करें तो यह अकेला 'लखनऊ' नहीं है.

कुलदीप पंवार | Updated: Oct 17, 2024, 12:39 AM IST

1

अमेरिका के पेनसिल्वेनिया की दौफिन काउंटी में हैरिसबर्ग-कार्लिस्ले क्षेत्र में लखनऊ नाम का छोटा सा इलाका है. इसका नाम नवाबों के शहर लखनऊ से प्रेरित होकर ही रखा गया है. 

2

अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया के हैंपशायर में एक महल है, जिसका नाम है कैसल इन द क्लॉउड्स (Castle in the Clouds). करीब 16 कमरों का यह महल 5500 एकड़ के माउंटेनटॉप एस्टेट में फैला हुआ है, जिसे लखनऊ के नाम से जाना जाता है. यह मशहूर टूरिस्ट प्लेस है. 

3

कनाडा के ओंटारियो की ब्रूस काउंटी में लखनऊ नाम का इलाका है. महज 1100 लोगों की जनसंख्या वाला कनाडा का ये लखनऊ बड़े हॉकी चैंपियंस की कर्मभूमि है. हूरॉन-किनलॉस टाउनशिप के इस हिस्से से पॉल हेंडरसन, डेव फरिश, बॉबी रेमंड जैसे मशहूर हॉकी खिलाड़ी निकले हैं. 

4

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में मिशेल हाईवे पर लखनऊ गांव है, जिसकी देखभाल स्थानीय सरकार करती है. महज 300 लोगों की आबादी वाला यह गांव 1850 के दशक में सोने की खान के लिए मशहूर हुआ था. 

5

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में मेलबर्न से 287 किलोमीटर पूर्वी दिशा में ईस्ट गिप्स्लैंड इलाके में भी लखनऊ नाम की छोटी सी जगह है.  मिशेल नदी पर बैरन्सडेल के रीजनल सेंटर के पास मौजूद यह लखनऊ छोटा खूबसूरत इलाका है. 

6

स्कॉटलैंड के एंगस इलाके में भी एक लखनऊ मौजूद है. यह लखनऊ छोटा सा बेहद खूबसूरत गांव है.

7

अमेरिका के साउथ कैरोलिना स्टेट के मिनेसोटा की ली काउंटी में भी एक लखनऊ मौजूद है. यह दरअसल एक असंगठित सामुदायिक इलाका है.

8

भारत में भी नवाबों का शहर लखनऊ अकेला नहीं है. लखनऊ से करीब डेढ़ हजार किलोमीटर दूर देश के दूसरे किनारे पर अंडमान द्वीप पर दूसरा लखनऊ मौजूद है. अंडमान द्वीप की मायाबंदर तहसील में लखनऊ (Lucknow, Mayabunder, Andaman Island) नाम का गांव मौजूद है.