Amritpal Singh: ISI फंडिंग, खालिस्तानी मूवमेंट को दी रफ्तार, पंजाब को तबाह क्यों करना चाहता है अमृतपाल सिंह?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 23, 2023, 08:03 AM IST

वारिस पंजाब दे का नेता अमृतपाल सिंह.

सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि अमृतपाल सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI फंड दे रही है.

डीएनए हिंदी: पंजाब को दहलाने की साजिश पाकिस्तान से हो रही है. लंबी अशांति के बाद जब पंजाब में शांति बहाल है, तब एक बार फिर खालिस्तान मूवमेंट रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि खालिस्तानी नेता और वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से फंडिंग मिल रही है. अमृतपाल सिंह को सोशल मीडिया पर भिंडरावाले 0.2 के रूप में प्रचारित किया जा रहा है. पाकिस्तान की इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) इसके लिए बैटिंग पर उतर आई है.

अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी के खिलाफ अजनाला में अमृतपाल सिंह के समर्थक और पंजाब पुलिस के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद अब नए खुलासे हो रहे हैं. पाकिस्तान की नजर पंजाब पर है और उसे अशांत करने की साजिश रची जा रही है.

इसे भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह समर्थकों का घेराव और भगवंत मान सरकार का सरेंडर, पंजाब में खुलेआम हो रही खालिस्तान की मांग

पंजाब में पांव पसार रहा खालिस्तानी मूवमेंट

हाथों में तलवार और बंदूक लिए समर्थकों ने अजनाला थाने के बाहर लगे पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया था. प्रदर्शनकारियों ने सिखों की पवित्र धार्मिक किताब 'गुरु ग्रंथ साहिब' को भी ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया. पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब डी नेता और उसके समर्थकों के साथ हुई बातचीत के बाद लवप्रीत सिंह तूफान को रिहा कर दिया था. कांग्रेस के अलावा दमदमी टकसाल सहित कुछ धार्मिक संगठनों ने अजनाला कांड में अमृतपाल सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए पंजाब सरकार की आलोचना की है.

कौन रच रहा है पंजाब को दहलाने की साजिश?

खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि अमेरिका और पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी पंजाब को अशांत करना चाहते हैं. विदेश से ही वे साजिश रच रहे थे. पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प और ट्विटर के जरिए देश विरोधी मूवमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं.

Amritpal Singh: जुबां पर खालसा का नारा और आंखों में वैसा ही गुस्सा, कौन है ये Bhindranwale 2.0

अमृतपाल सिंह के निशाने पर क्यों है पंजाब?

अमृतपाल सिंह, खालिस्तानी मूवमेंट का सबसे बड़ा चेहरा बन गया है. उसके भाषण और स्पीच जमकर वायरल हो रहे हैं. लाखों समर्थकों के बीच अमृतपाल सिंह खुद को जरनैल सिंह भिंडरांवाले ही समझ रहा है. खालिस्तानी साजिश और पंजाब रेफरेंडम को लेकर चलाया जा रहा मूवमेंट तेज हो गया है. पंजाब दशकों तक अशांत रहा है. खालिस्तान मूवमेंट को सुलगाना पाकिस्तान के लिए आसान है. उसे अमृतपाल सिंह का चेहरा भी मल गया है. 

खालिस्तान समर्थकों को अब अमृतपाल सिंह एकजुट कर रहा है. कश्मीर पर भारत के खिलाफ भी दुष्प्रचार किया जा रहा है. पंजाब को अशांत करने की कोशिशें तेज हो गई हैं. अमृतपाल सिंह पंजाब में खालिस्तानी मूवमेंट का चेहरा बन गया है. उसका एजेंडा भारत के खिलाफ है. फिर भी वह जेल से बाहर है, इसे लेकर पंजाब सरकार पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

punjab amritpal singh khalistan Khalistani Organization Pakistan US ISI