डीएनए हिंदी: क्रिकेट की शीर्ष संस्था आईसीसी दुनियाभर के खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखती है. यही वजह है कि आईसीसी ने मैदान पर खिलाड़ियों के व्यवहार के लिए सख्त नियम बनाए हैं. खिलाड़ी चाहे कितना भी बेहतर हो लेकिन अमर्यादित होगा तो उसे कानून का पाठ पढ़ा दिया जाएगा. कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के साथ हुआ है. अपनी तूफानी पारी से इंग्लिश गेंदबाजों के होश उड़ाने वाले इस बल्लेबाज ने अशोभनीय व्यवहार किया तो आईसीसी ने बड़ा जुर्माना लगा दिया.
पहले टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच ट्रैविस हेड पर खिलाड़ियों और प्लेयर सपोर्ट पर्सनल के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. यह मामला अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लीलता के उपयोग से संबंधित है. उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला, जो 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है.
आखिर हुआ क्या था?
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 77वें ओवर में हुई. टीम के 306 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे. हेड 86 रन बनाकर खेल रहे थे. बेन स्टोक्स की पहली और दूसरी गेंद पर हेड एक भी रन नहीं बना पाए. जैसे ही स्टोक्स ने तीसरी गेंद डाली, ये हेड के सिर के ऊपर से गुजर गई.
हेड इस पर शॉट लगाने से चूक गए. इसी दौरान उन्होंने स्टोक्स के लिए 'अभद्र भाषा' का इस्तेमाल किया, जो स्टंप्स पर लगे माइक में रिकॉर्ड हो गया. बस फिर क्या था, आईसीसी ने इसे ऑन रिकॉर्ड लेकर हेड को सबक सिखा दिया. हेड पर अश्लीलता का इस्तेमाल करने के लिए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है. खिलाड़ी के अपराध स्वीकार करने और प्रतिबंधों को स्वीकार करने के बाद कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई.
इंग्लैंड पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना
ब्रिस्बेन में पहले एशेज टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही इंग्लिश टीम पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पांच अंक का जुर्माना लगाया गया.
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, एक टीम को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए एक अंक दिया जाता है. मैच रेफरी डेविड बून ने टाइम अलाउंस को एडजस्ट करने के बाद लक्ष्य से पांच ओवर कम होना पाया, ऐसे में उन्होंने इंग्लैंड को मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना ठोका.
खिलाड़ियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 और प्लेयर सपोर्ट पर्सनल को प्रत्येक कम ओवर के लिए उनके मैच शुल्क का 20 प्रतिशत फीस काटी जाती है.