डीएनए हिंदी: बेरियम सॉल्ट (Barium Salt) एक बेहद खतरनाक रसायन होता है और इसका उपयोग पटाखों में किया जाता है. भारत में वर्ष 2019 में बेरियम/बेरियम लवण पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बावजूद इन रसायनों का उपयोग पटाखों में किया जा रहा है. बेरियम और इसके सभी यौगिक जहरीले होते हैं. बेरियम नाइट्रेट चमकीली हरी रोशनी के साथ जलता है और पटाखों में इसका उपयोग सिग्नल फ्लेयर (Used as Signal Flyer in Firecrackers) के रुप में किया जाता है. पटाखों में इसका उपयोग प्रोपेलेंट यानि फेंकने की क्षमता से लैस कराने के लिए किया जाता है.बेरियम सॉल्ट से श्वांस संबंधी दिक्कतें आती है. इससे फेफड़ों में शिकायत आ सकती है.
नम हवा के संपर्क में आते ही जल उठता है बेरियम
बेरियम नमीयुक्त हवा के संपर्क में आते ही जल उठता है इसलिए इसे सुरक्षित रखने के लिए पेट्रोल या केरोसिन में रखा जाता है. बेरियम की खोज इंग्लिश कैमिस्ट सर हैम्फ्री दवे ने 1808 में की थी.
चीनी को साफ करने में होता है इसका उपयोग
इसका उपयोग चीनी को साफ करने के लिए भी होता है. किसी भी सल्फेट विलयन में किसी बेरियम लवण का विलयन डालने से बेरियम सल्फेट का सफेद अवक्षेप मिलता है. इसी गुणधर्म के कारण बेरियम के विलेय लवण विशेष तौर पर बेरियम क्लोराइड का सलफ्यूरिक अम्ल और सल्फेट लवणों की जाँच के लिए प्रयोग होता है.
यहां भी होता है इसका उपयोग
इसका उपयोग गोला बारूद उद्योग, ऑटोमोबाइल उद्योग, विद्युत उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में भी किया जाता है.इसका उपयोग कांच, ईट, पेंट और टाइल्स बनाने में किया जाता है.