CGHS Package Rates Revised: ओपीडी से रूम रेंट तक सब बढ़ाया, 42 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, जानिए क्या है ये स्कीम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 12, 2023, 04:22 PM IST

CGHS Hospital

CGHS Package rate: केंद्र सरकार ने OPD चार्ज 350 रुपये किया, रूम रेंट में डेढ़ गुना बढ़ोतरी की और ICU चार्ज सीधे 7 गुना बढ़ा दिया है. अब CGHS मेंबर वीडियो कॉल पर भी डॉक्टर से रेफरल जांच करा पाएगा. पढ़िए पूजा मक्कड़ की रिपोर्ट.

डीएनए हिंदी: Health News- केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (Central Government Health Scheme) के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने CGHS के तहत इलाज के पैकेज रेट करीब 9 साल बाद रिवाइज्ड कर दिए हैं. इन दामों को मौजूदा समय में निजी अस्पताल में इलाज कराने लायक बना दिया गया है. इससे जहां देश के 42 लाख CGHS मेंबर्स को लाभ होगा, वहीं इस स्कीम के तहत पैनल पर दर्ज अस्पताल भी अब इलाज करने में आनाकानी नहीं करेंगे. रिवाइज्ड पैकेज रेट के बाद जहां डॉक्टर की OPD फीस मौजूदा 150 रुपये से बढ़ाकर सीधे 350 रुपये कर दी गई है, वहीं अस्पताल में भर्ती होने पर भी CGHS के तहत होने वाले कमरे के किराये के भुगतान में भी मौजूदा रेट के मुकाबले डेढ़ गुना की बढ़ोतरी कर दी है. रिवाइज्ड रेट के बाद केंद्र सरकार अब CGHS कर्मचारियों पर 240 करोड़ रुपये से 300 करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त खर्च करेगी.

साल 2014 में हुई थी आखिरी बार बढ़ोतरी, अस्पताल थे नाखुश

CGHS के तहत केंद्रीय कर्मचारी के इलाज के बदले में अस्पतालों को मिलने वाले खर्च में आखिरी बार साल 2014 में बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद से ये रेट रिवाइज्ड नहीं हुए थे. इसके चलते सीजीएचएस पैनल पर दर्ज अस्पताल नाखुश थे और बार-बार पैनल से हटने की धमकी दे रहे थे. इसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पैकेज रेट में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी सभी पक्षों से बातचीत के बाद बाजार में इलाज की मौजूदा दरों को ध्यान में रखते हुए की गई है. 

ये हो गए हैं नए पैकेज रेट के तहत दाम

वीडियो कॉल से ले पाएंगे रेफरल

पहले CGHS लाभार्थी को स्वयं CGHS वेलनेस सेंटर पर जाकर अस्पताल के लिए referral लेना पड़ता था, लेकिन अब अक्षम लाभार्थी अपनी जगह दूसरे को वेलनेस सेंटर भेजकर रेफरल ले सकता है. मेडिकल ऑफिसर उसके डॉक्यूमेंट चेक करके अस्पताल में भर्ती करने के लिए रेफर कर सकता है. इसके अलावा CGHS लाभार्थी को पहली बार वीडियो कॉल के जरिये भी अपनी जांच कराकर रेफरल लेने की सुविधा दे दी गई है.  

जानिए क्या है CGHS स्कीम

CGHS स्कीम केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने वाली योजना है. इसके लिए लाभार्थी का CGHS कार्ड बनाया जाता है, जिसके जरिये इस योजना के सभी लाभ दिए जाते हैं. यह कार्ड CGHS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज जमा कराकर बनवाया जा सकता है. 

पूरे देश में फैला है नेटवर्क

CGHS के तहत फिलहाल देश में 42 लाख से ज्यादा लाभार्थी दर्ज हैं. इसके तहत देश के 79 शहरों में पैनल पर दर्ज 1,670 अस्पतालों में इलाज मिल रहा है. इसके कुल 338 एलोपैथिक सेंटर और 103 आयुष सिस्टम पूरे देश में बने हुए हैं. देश में 213 पैथोलॉजी लैब भी CGHS के तहत सेवाएं दे रही हैं.

यह मिलती है CGHS में सुविधाएं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

CGHS CGHS Package rate Central Government Health Scheme Health News Health News Hindi