डीएनए हिंदीः भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से घट रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण वैक्सीन अभियान को माना जा रहा है. बुजुर्ग और व्यस्कों के कोविड-19 टीकाकरण (Covid Vaccination) के बाद अब 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन (vaccine) लगाने का फैसला किया है. दरअसल स्कूल खुलने के बाद बच्चों को लेकर अभिभावकों में सबसे अधिक चिंता थी. ट्रायल में बच्चों की वैक्सीन के नतीजे भी काफी सकारात्मक मिले थे. इसके बाद सरकार ने 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू करने का फैसला लिया है.
बच्चों को कौन सी वैक्सीन लगेगी
12 से 14 साल के बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन Corbevax लगाई जाएगी. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. इस वैक्सीन के नतीजे ट्रायल में काफी अच्छे थे.
वैक्सीन की कितनी डोज लगेंगी?
इस वैक्सीन को 90 फीसदी तक असरदार बताया जा रहा है. यह वैक्सीन तीन चरणों के ट्रायल में बीटा और डेल्टा वेरिएंट पर भी कारगर साबित हुई है. 28 दिन के अंतराल पर 0.5 एमएल कोर्बीवैक्स की दो खुराक दी जाती है.
यह भी पढ़ेंः भारत की मिसाइल से PAK में कोहराम, इमरान ने बर्खास्त किए एयरफोर्स के डिप्टी चीफ और 2 मार्शल
कैसे होगी बच्चों की पहचान?
वैक्सीन किन बच्चों को लगाई जाएगी इसे लेकर सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. जिन बच्चों की उम्र 12-13 और 13-14 साल के बीच होगी उन्हें वैक्सीन के लिए पात्र माना जाएगा. यानी जो बच्चे 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए हैं वह वैक्सीन लगवा सकेंगे. 16 मार्च 2022 को उनकी उम्र 12 साल पूरी होनी चाहिए. अगर बच्चा इससे कम है तो उसे वैक्सीन नहीं लगेगी. वै
अभी तक किसे लगी वैक्सीन?
इससे पहले 14 साल से ऊपर के बच्चों के लिए 3 जनवरी 2022 से वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था. 15 से 18 साल के बच्चों को फिलहाल भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है.
वैक्सीन के लिए कहां करें रजिस्ट्रेशन?
12 से 14 साल के बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए भी ठीक वैसे ही प्रक्रिया का पालन करना है जैसे अन्य लोगों ने अब तक किया है. इसके लिए आपको कोविन पोर्टल www.cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. आरोग्य सेतु ऐप पर भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 16 मार्च से आपको इस ऐप पर 12 से 14 साल के बच्चों के लिए भी ऑप्शन दिखने लगेगा. जिस तरह अभी 15+ साल से अधिक उम्र के बच्चों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी हो रहा है और ये सुविधा 12+ के लिए भी बनी रहेगी.
यह भी पढ़ेंः वोट शेयर में भी BJP ने बनाया नया रिकॉर्ड, CM योगी समेत इन उम्मीदवारों को मिले 60 फीसदी से ज्यादा Vote
बच्चों को फ्री लगेगी वैक्सीन या देने होंगे पैसे?
केंद्र सरकार की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया है कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पूरी तरह से फ्री है. बच्चों की वैक्सीन के लिए लोगों से पैसे नहीं लिए जाएंगे.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.