डीएनए हिंदी: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने दुनियाभर को चिंता में डाल दिया है. 30 से ज्यादा देशों में ओमिक्रॉन फैल चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न (Variant of Concern) माना है. ओमिक्रॉन वेरिएंट कोरोना के दूसरे वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक है. ओमिक्रॉन पूरी दुनिया को कोविड महामारी की दूसरी लहर में झोंकने वाले डेल्टा स्ट्रेन से भी ज्यादा संक्रामक है.
ओमिक्रॉन वेरिएंट में अब तक सबसे ज्यादा म्युटेशन (Mutations) देखे गए हैं. कोविड के प्रोटीन स्पाइक में 30 से ज्यादा म्युटेशन शामिल हैं, जो इंसानी कोशिका (Cell) में आसानी से पहुंच जाते हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट में असमान्य बदलाव (Unusual patterns) देखने को मिल रहे हैं, जिस पर वैज्ञानिक चिंतित हैं. यही वजह है कि ये वेरिएंट दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है.
अब तक विशेषज्ञों ने दावा किया है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज में हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं. हालांकि वैज्ञानिक इस बात पर एकमत हैं कि अभी और आंकड़ों (Data) की जरूरत है. दक्षिण अफ्रीका में फैले डेल्टा वेरिएंट (Delta Varriant) से भी ज्यादा तेजी से ओमिक्रॉन फैला. बेहद कम वक्त में वहां डेल्टा से ज्यादा ओमिक्रॉन के केस हैं.
IMA ने Omicron पर जारी की है चेतावनी
ओमिक्रॉन वेरिएंट का असर पहले कोविड संक्रमण का शिकार हो चुके लोगों पर भी हो सकता है. ओमिक्रॉन से वे लोग भी संक्रमित हो सकते हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. दुनिया के कई स्वास्थ्य निकायों (Medical Bodies) ने चेताया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट जंगल की आग की तरह फैल सकता है. इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने भी सतर्क किया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट तीसरी लहर ला सकता है अगर भारत ने सही वक्त पर सही कदम नहीं उठाए तो.
ओमिक्रॉन वेरिएंट पर स्टडी कर रहे हैं वैज्ञानिक
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आए आंकड़ों पर गौर करें तो भी इसकी संक्रामकता पर सवाल नहीं खड़े किए जा सकते हैं. बीते सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैज्ञानिकों ने कहा था कि 450 अलग-अलग रिसर्चर कोविड के नए वेरिएंट पर अध्ययन कर रहे हैं. वैज्ञानिक यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह वेरिएंट वैक्सीन से मिली इम्युनिटी को बेअसर कर सकता है. वैज्ञानिक इस पर स्टडी कर रहे हैं कि इसकी संक्रामकता कितनी है.
डेल्टा से ज्यादा संक्रामक है ओमिक्रॉन
दक्षिण अफ्रीका से मिले आंकड़ों के मुताबिक इसके फैलने की दर बेहद तेज है. हांगकांग में एक होटल में दो लोगों को ठहराया गया था जिसके बाद कई लोगों में यह फैल गया. यह हवा से हवा (Airborne) में फैल सकता है. दक्षिण अफ्रीकी सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजिकल मॉडलिंग एंड एनालिसिस (SACEMA) के निदेशक जूलियट पुलियम (Juliet Pulliam) के मुताबिक डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा तेज ओमिक्रॉन फैलता नजर आ रहा है. हमें लगता था कि डेल्टा ज्यादा तेजी से फैलता था. यह अविश्वसनीय है.