डीएनए हिंदी: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में दस्तक दे दी है. गुजरात के तटों पर लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अरब सागर में 10 दिनों तक छाए रहने के बाद चक्रवात बिपारजॉय गुजरात में तबाही मचा रहा है. तेज हवाओं की वजह से कई पेड़-पौधे उखड़ गए हैं. कुछ जगहों पर होर्डिंग्स टूट गई हैं, वहीं बिजली के खंभे गिर पड़े हैं.
बिपरजॉय ने गुजरात के कच्छ जिले में जखौ बंदरगाह के नजदीक दस्तक दे दी है और इसके टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय उत्तरी अरब सागर में केंद्रित है और यह 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सौराष्ट्र तट के करीब आ रहा है, जिसकी रफ्तार 140 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.
कच्छ और सौराष्ट्र में भीषण बारिश और तेज तूफानी हवाएं
IMD के मुताबिक चक्रवात के टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया आधी रात तक पूरी होगी. चक्रवात के कारण कच्छ और सौराष्ट्र तटों के आसपास तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिसके चलते एजेंसियों को सतर्क रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- Biporjoy Cyclone Live: गुजरात के तट पर बिपरजॉय का लैंडफॉल शुरू, तूफान-बारिश का कहर, कई जगह दिखी तबाही
सौराष्ट्र में सक्रिय वॉल क्लाउड
च्रकवात बिपारजॉय का वॉल क्लाउड क्षेत्र बृहस्पतिवार शाम को गुजरात के सौराष्ट्र तट पर सक्रिय हो गया था. वॉल क्लाउड ऐसे बादल हैं जो सामान्य बादलों की अपेक्षा पृथ्वी के अधिक नजदीक आ जाते हैं, जो संभावित चक्रवात के शुरुआती चरण का संकेत देते हैं.
गुजरात में भीषण बारिश और बाढ़ की आशंका
आईएमडी के मुताबिक गुजरात में चक्रवात की वजह से भारी बारिश हो रही है. वहीं खगोलीय ज्वार भी पैदा हो रहा है, जिसकी वजह से 2-3 मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं. चक्रवात के टकराने के दौरान कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ आने वाली है.
तूफान इतना खतरनाक कि सरकार को उतारनी पड़ी सेना
अधिकारियों ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य को लेकर NDRF और SDRF के अलावा सेना, वायुसेना, नौसेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने भी कमर कस ली है. आशंका है और इस दौरान हवा की अधिकतम गति 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर आठ तटीय जिलों से 94,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है.
चक्रवात से निपटने के तैनात हैं जवान
अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ की 15 टीम और एसडीआरएफ की 12 टीम के अलावा भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, भारतीय तट रक्षक और सीमा सुरक्षा बल के जवानों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है. तटीय गुजरात के कई हिस्सों में बुधवार से ही तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश जारी है. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.