डीएनए हिंदी: समंदर में पाकिस्तान की ताकत बढ़ने वाली है. चीन,पाकिस्तान को 2023 से 2028 के बीच 8 युआन सिरीज की पनडुब्बियां देने वाला है. दोनों देशों के बीच सबमरीन को लेकर ये डील हुई है. यह अधिग्रहण भी 2028 तक पूरा हो जाएगा. भारत पर अब समुद्री ताकत बढ़ाने का दबाव और बढ़ गया है. चीन समंदर में भारत को चित करने की कोशिशों में जुटा रहता है, अब उसके सामने युआन रेंज की पनडुब्बियां हैं, जिनसे निपटना बड़ी चुनौती है.
भारत और फ्रांस के बीच पनडुब्बियों को लेकर एक अहम डील हुई है. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL) पर अब तीन डीजल-इलेक्ट्रिक रेंज की कलवरी सबमरीन जल्द से जल्द सेना को सौंपने का दबाव बढ़ गया है. ये सबमरीन, भारत के लिए सामरिक रूप से बेहद अहम होने वाली हैं. चीन और पाकिस्तान के गठजोड़ का काट, यही सबमरीन है.
भारत समुद्र में अभी कमजोर नहीं है लेकिन अत्याधुनिक पनडुब्बियों की मांग, चीन और पाकिस्तान की वजह से हो रही है. भारत के जंगी बेड़े में 11 ऐसी सबमरीन हैं जो अभी सक्रिय हैं और पाकिस्तान से निपटने के लिए बहुत काफी हैं.
इसे भी पढ़ें- Weather Update: कई राज्यों में आज भी होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
समंदर में राज करने के लिए तैयार हो रही कलवरी
MDL, समुद्री परीक्षण की शुरुआत से पहले 6 कलवरी रेंज की सबमरीन को फाइनल टच दे रहा है. INS सबमरीन वाग्शीर भी तैयार हो रहा है. 3 अतिरिक्त पनडुब्बियों का निर्माण भी तेजी से हो रहा है. इसमें स्पेशल ऑपरेशन, स्वदेशी टॉरपीडो और कई दूसरी अत्याधुनिक खासियतें होंगी. इस सबमरीन की सबसे बड़ी खासियत एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) है. टॉरपीडो और AIP की टेस्टिंग के लिए फ्रांस में काम चल रहा है.
पाकिस्तान समुद्र में उछल क्यों रहा है?
अब तक पाकिस्तान के पास एख पुराना फ्रेंच अगोस्टा 70 सबमरीन था. इसे पाकिस्तान में PNS हुरमत के नाम से लोग जानते हैं. दूसरी पनडुब्बी का नाम अगोस्टा 90 बी था. इसे PMS हमजा के तौर पर जाना जाता है. भारतीय पनडुब्बियों के सामने ये पनडुब्बियां कमजोर हैं. खतरे की बात यह है कि चीन, पाकिस्तान को पनडुब्बी दे रहा है.
यह भी पढ़ें- दानिश अली ने बीजेपी को दी चुनौती, 'आरोप साबित कर दें, मैं राजनीति छोड़ दूंगा'
यूआन रेंज की डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी, समंदर में पाकिस्तान की ताकत बढ़ा सकती है. युआन सिरीज की पनडुब्बियां पाकिस्तान के जंगी बेड़े में अहम बदलाव ला सकती हैं. 039बी सबमरीन AIP और क्रूज मिसाइलों से सजी हुई है. भारत पर इसी वजह से अत्याधुनिक पनडुब्बियों को जल्द से जल्द हासिल करने का दबाव बढ़ रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.