Lok Sabha Elections 2024 Schedule: फर्स्ट टाइम वोटर बदलेंगे उम्मीदवारों की किस्मत, जानिए बुजुर्ग वोटर्स कितने, क्या है Voter List का गणित

कुलदीप पंवार | Updated:Mar 16, 2024, 04:10 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Schedule: भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav 2024) के लिए आदर्श आचार संहिता का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही आयोग ने वोटर लिस्ट के आंकड़े भी शेयर किए हैं.

Lok Sabha Elections 2024 Schedule: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) की तारीखों का इंतजार खत्म हो गया है. भारतीय निर्वाचन आयोग (Elections commission of India) ने देश में शनिवार (16 मार्च) से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है. चुनाव की तारीखों का ऐलान करते समय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वोटर लिस्ट (Voter List 2024) के भी आंकड़े साझा किए हैं, जो बेहद रोचक अंकगणित दिखा रहे हैं, जिसमें सबसे खास बात देश की जनता में अपने वोट के अधिकार के प्रति दिखाई दे रही जागरुकता है. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मुकाबले इस बार मतदाता बढ़ गए हैं, जिनमें 1.84 करोड़ वोटर पहली बार वोट डालेंगे यानी वे मतदाता सूची में पहली बार शामिल हुए हैं. वोटर लिस्ट में देश में इस बार 96.88 करोड़ मतदाता लोकसभा के लिए 543 सांसदों का चुनाव करेंगे, जिनमें 2.38 लाख वोटर करीब 100 साल की उम्र के हैं यानी वे देश की आजादी का उत्सव देखने के बाद अब 75वें साल का अमृत महोत्सव भी देख रहे हैं.

यह है 2019 और 2024 की वोटर लिस्ट में अंतर

मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा 2019 और 2024 की वोटर लिस्ट के कुछ खास अंतर के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट तैयार करने में इस बार बहुत मेहनत की गई है ताकि मतदान करने के योग्य हर व्यक्ति को उसमें शामिल किया जा सके.

बढ़ रही है महिला वोटर्स की संख्या

देश में महिला मतदाताओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इसे देश की जनसंख्या में लड़का-लड़की के बीच के अंतर में आ रही कमी से जोड़ा जा सकता है. राजीव कुमार के मुताबिक, इस बार 96.88 करोड़ वोटर्स में 49.72 करोड़ पुरुष और 47.15 करोड़ महिला वोटर्स हैं. 48.04 हजार थर्ड जेंडर वोटर हैं. इस बार महिला-पुरुष वोटर्स का जेंडर रेशियो (Gender Ratio) बढ़कर 948 पर पहुंच गया है. लोकसभा चुनाव 2019 में यही लिंगानुपात 928 था यानी हर 1,000 पुरुष वोटर्स पर महज 928 महिला मतदाता थीं. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha Chunav 2024 lok sabha polls 2024 Lok Sabha Elections News Lok Sabha Elections 2024 Schedule Lok Sabha Elections 2024 Date Lok Sabha Elections 2024 Voter List Voter List 2024