औरंगजेब और टीपू सुल्तान के नाम पर सुलगा कोल्हापुर, जानिए क्या है पूरा मामला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 07, 2023, 01:34 PM IST

कोल्हापुर में औरंगजेब के पोस्टर पर छिड़ी हिंसा. 

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा है. कोल्हापुर में दो समुदाय अब आमने-सामने आ गए हैं. सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की इस घटना पर नजर है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में टीपू सुल्तान और औरंगजेब के पोस्टर पर ऐसी सियासत सुलगी है कि कोल्हापुर इलाके में हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं.  अहमदनगर जिले में एक जुलूस के दौरान मुगल शासक औरंगजेब के पोस्टर लहराने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया है. 

पुलिस के मुताबिक यह जुलूस रविवार सुबह 9 बजे फकीरवाड़ा इलाके में निकाला गया था. उन्होंने कहा, 'जुलूस में संगीत और नृत्य के बीच चार लोगों ने औरंगजेब के पोस्टर लहराए. इन चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय को भड़काने की मंशा से किया कृत्य, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.'

इसे भी पढ़ें- यूपी में पॉवर ऑफ अटॉर्नी देना हुआ मुश्किल, लगेगा रजिस्ट्री जैसा स्टांप चार्ज, जानिए वजह

'ऐसे कृत्य नहीं होंगे बर्दाश्त, महाराष्ट्र के देवता सिर्फ शिवाजी'

सोमवार को, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई औंरगजेब का पोस्टर लहराता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस देश और राज्य में, हमारे पूजनीय देवता छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज हैं.

क्या बोले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे?

राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'कानून व्यवस्था बनाए रखना, राज्य की जिम्मेदारी है. मैं लोगों से शांत रहने की अपील करता हूं. पुलिस जांच जारी है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें- AAP की बढ़ती ताकत देख फिर साथ आएगी बीजेपी और अकाली दल? बयानों से मिल रहे हैं संकेत

NCP ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए. शिवसेना (UBTY) के विधान परिषद सदस्य अंबादास दानवे ने आरोप लगाया कि सरकार ऐसी घटनाओं के सामने आने पर सख्त कार्रवाई के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन करती कुछ नहीं है.  

क्यों सुलगा है कोल्हापुर?

हिंदूवादी संगठनों ने औरंगजेब और टीपू सुल्तान के पोस्टर पर कड़ा ऐतराज जताया है. कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भी झड़प हो गई है. उनका कहना है कि शिवाजी के राज्य में ऐसे शासकों की तस्वीर कोई कैसे लहरा सकता है. हिंदू संगठनों ने नारेबाजी की है. कुछ लड़कों ने औरंगजेब की शान में कसीदे पढ़ते हुए WhatsApp स्टेटस लगाए थे, जिसके बाद हिंदूवादी संगठन भड़क गए.

कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी हुई है. हालात संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है. खुद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटना पर नजर बनाए हुए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.