Mumbai Metro: पीएम मोदी देंगे मुंबई को नई रफ्तार, जानें METRO LINE 2A, LINE 7 की कीमत और रूट से जुड़ी सभी बात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 18, 2023, 05:11 PM IST

Mumbai Metro Train (Representational Image)

Mumbai Metro Train: मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन सर्विस कहलाती है, पर वहां 17 मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पूरे होने पर स्थिति बदल जाएगी.

डीएनए हिंदी: Mumbai Traffic Update- मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. इस आर्थिक राजधानी में रोजाना लाखों लोग महानगर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक सफर करते हैं. यह सफर पूरा होता है वहां की लोकल ट्रेन सर्विस (Mumbai Local Train) के जरिये. सबर्बन रेल सिस्टम (suburban rail system) भी कहलाने वाली लोकल ट्रेन सर्विस को मुंबई की 'लाइफलाइन' भी कहते हैं, लेकिन अब यह स्थिति बदलने जा रही है. मुंबई में फिलहाल मेट्रो ट्रेन के 17 प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें से कुछ पूरे हो चुके हैं, कुछ बन रहे हैं और कुछ प्रस्तावित हैं. इनके पूरे होने पर मुंबई की लाइफलाइन ये प्रोजेक्ट ही बन जाएंगे. बृहस्पतिवार को इनमें से दो प्रोजेक्ट लाइन-2A और लाइन-7 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) करेंगे, जिन पर शुक्रवार से आम आदमी सफर कर पाएगा. आइए इन दोनों लाइन्स के बारे में जानते हैं सबकुछ.

मुंबई मेट्रो लाइन-2A: दहिसर (पूर्वी) से डीएन नगर तक

पढ़ें- IIT Delhi Student Hit-And-Run: दो पीएचडी स्टूडेंट पार कर रहे था सड़क, कुचलकर भाग गई कार, एक की मौत

लाइन-2A की खासियत

पढ़ें- Jaipur News: महिला टीचर बनी हैवान, होमवर्क नहीं करने पर 8 साल के मासूम की फोड़ दी आंख

मेट्रो लाइन-7: दहिसर (पूर्वी) से अंधेरी (पूर्वी) तक

लाइन-7 की खासियत

पढ़ें- BJP Meet 2023: JP Nadda का क्यों बढ़ा कार्यकाल, जानिए इसके पीछे का पूरा गणित

ये मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट भी हैं मुंबई में

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Mumbai Metro Narendra Modi pm modi news mumbai news mumbai news in hindi