डीएनए हिंदी: Major Train Accidents In India- ओडिशा के बालासोर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841 Shalimar - Chennai Coromandel Express accident) एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में करीब 50 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है, जबकि 179 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसे साल 2016 के बाद देश में हुआ सबसे भीषण ट्रेन हादसा माना जा रहा है. इसे चलते एक बार फिर देश में होने वाले ट्रेन हादसों पर चर्चा शुरू हो गई है. देश में अब तक हुए 10 सबसे बड़े ट्रेन हादसों के बारे में आपको बताते हैं.
1. विश्व के टॉप-5 ट्रेन हादसों में शामिल है खगड़िया का एक्सीडेंट
6 जून 1981 को बिहार के खगड़िया जिले में देश ही नहीं विश्व के टॉप-5 हादसों में शुमार किया जाने वाले ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था. मानसी से सहरसा जा रही यात्रियों से खचाखच भरी 9 बोगियों वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 416dn के डिब्बे बागमती नदी (Bagmati River) के ऊपर बने पुल संख्या-51 पर पटरी से उतर गए. ट्रेन के 7 डिब्बे सीधे नदी में जा गिरे, जो भारी बारिश के कारण बाढ़ के पानी से लबालब भरी हुई थी. इस हादसे में 5 दिन तक नदी से लाशें निकाली गईं. सरकारी आंकड़ों में 300 मौत दर्ज हैं, लेकिन ट्रेन में सवार लोगों ने कम से कम 800 लोगों के मारे जाने का दावा किया था.
2. पश्चिम बंगाल में दो ट्रेन की टक्कर में मारे गए थे 285 लोग
3 अगस्त, 1999 को पश्चिम बंगाल के गैसल में बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था. दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल और अवध-असम एक्सप्रेस के बीच सीधी टक्कर हो गई थी. इस हादसे में करीब 285 लोगों की मौत हुई थी और 312 अन्य लोग घायल हुए थे.
3. पंजाब में भी एक्सीडेंट में 209 लोगों की हुई थी मौत
26 नवंबर, 1998 को पंजाब के खन्ना जिले में ट्रेन हादसा हुआ था. जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस और अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस आपस में टकरा गई थी. इस हादसे में करीब 209 लोगों की मौत हो गई थी और 120 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
4. पश्चिम बंगाल में ट्रेन डिरेल से हो गई थी 170 की मौत
28 मई, 2010 को पश्चिम बंगाल में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में लगभग 170 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के पीछे नक्सली हमले का हाथ होने की संभावना जताई गई थी.
5. राजधानी एक्सप्रेस के बिहार में नदी में गिरने पर 150 की मौत
10 सितंबर, 2002 को बिहार के गया में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. गया के रफीगंज के करीब तेज गति से जा रही राजधानी एक्सप्रेस अचानक डिरेल हो गई. इससे ट्रेन के कुछ कोच सीधे नदी में गिर गए, इस घटना में लगभग 150 लोगों की मौत हो गई थी.
6. कानपुर में ट्रेन पटरी से उतरने पर हुई थी 142 लोगों की मौत
21 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से 100 किलोमीटर दूर ट्रेन हादसा हुआ था. पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 कोच पुखरायां (Pukhrayan Train Accident) में पटरी से उतर जाने पर 142 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
7. मध्य प्रदेश में नदी में ट्रेन गिरने से मरे थे 100 लोग
14 सितम्बर, 1997 को मध्यप्रदेश के बिलासपुर में अहमदाबादा-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी. ट्रेन की पांच बोगियां सीधे नदी में जा गिरी थीं, जिससे 100 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा घायल हुए थे.
8. एटा में बस से टकरा गई थी ट्रेन, मारे गए थे 69 लोग
7 जुलाई, 2011 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में छपरा-मथुरा एक्सप्रेस का बड़ा एक्सीडेंट हो गया था. एक मानवरहित क्रासिंग पर ट्रेन की टक्कर बस से हो गई थी, जिसमें बस करीब आधे किलोमीटर तक घिसटती चली गई थी. इस हादसे में करीब 69 लोगों की जान चली गई थी.
9. महाराष्ट्र में ट्रेन डिरेल से मारे गए थे 51 पैसेंजर
22 जून, 2003 को गोवा और महाराष्ट्र की सीमा पर रत्नागिरी के करीब ट्रेन हादसा हुआ था. एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण करीब 51 यात्रियों की मौत हो गई थी.
10. नेल्लोर में बर्निंग ट्रेन बनने से हो गई थी 30 की मौत
30 जुलाई 2012 को दिल्ली से चेन्नई जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस अचानक बर्निंग ट्रेन बन गई थी. ट्रेन के एक कोच में नेल्लोर के पास अचानक किसी कारण से आग लग गई थी. आग इतनी भयानक भड़की कि उस कोच से लोगों को निकलने का भी मौका नहीं मिला और 30 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.