डीएनए हिंदी: Plastic Fiber Cloths- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोक सभा में बजट सत्र पर चल रही चर्चा में शामिल हुए. वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के बजट अभिभाषण पर सरकार की तरफ से पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वे नीले रंग की जैकेट पहने नजर आए, जो बेहद खास है. दरअसल यह जैकेट पहनकर पीएम मोदी ने संसद को संबोधित करने के साथ ही पर्यावरण को प्लास्टिक से बचाने का संदेश भी दिया है. यह जैकेट किसी कपड़े से नहीं बल्कि प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर बनाए गए धागे से बनाई गई है. यह जैकेट दो दिन पहले सोमवार को ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने बेंगलूरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक (India Energy Week) के दौरान पीएम मोदी को भेंट की थी.
15 प्लास्टिक बोतल को रिसाइकिल करने से बनी है एक जैकेट
प्रधानमंत्री की जैकेट तैयार करने के लिए करीब 15 प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल किया गया है. इसके लिए पहले प्लास्टिक बोतलों को धोने के बाद उनकी बेहद महीन कटाई की जाती है. इस कटाई से मिले प्लास्टिक के रेशे से धागा तैयार किया जाता है. इस फाइबर के धागे को फिर हैंडलूम मशीनों के जरिये फैब्रिक में तब्दील किया जाता है. इस दौरान रंगाई में पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता. फैब्रिक को आम कपड़े की तरह सिलकर ड्रेस तैयार की जाती है. यदि जैकेट के साथ पूरी ड्रेस तैयार की जाए तो 28 प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करने की जरूरत होती है. इस प्रोसेस के जरिए जैकेट तैयार करने में आने वाला खर्च महज 2,000 रुपये बैठता है.
तमिलनाडु की कंपनी ने तैयार किया पीएम की जैकेट का कपड़ा
पीएम मोदी ने सदन में जो जैकेट पहनी है, उसके लिए फाइबर का कपड़ा तमिलनाडु के करूर शहर की कंपनी ने तैयार किया है. श्री रंग पॉलीमर्स नाम की इस कंपनी ने इंडियन ऑयल को Pet बॉटल की रिसाइक्लिंग से तैयार किए गए 9 अलग-अलग रंग के कपड़े भेजे थे. इसमें से पीएम मोदी के लिए कपड़े का रंग चुना गया. इसके बाद यह कपड़ा गुजरात में उस टेलर के पास भेजा गया, जो पीएम मोदी के कपड़े तैयार करता है. उस टेलर ने इस कपड़े से पीए मोदी की जैकेट तैयार की, जो बाद में पीएम को भेंट की गई.
अब सुरक्षा बलों की ड्रेस बनाने की भी तैयारी
जल्द ही सुरक्षा बलों के जवान भी प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकिल कर बनाई गई ड्रेस पहनेंगे. इसके अलावा इंडियन ऑयल के कर्मचारी भी इसी फैब्रिक की ड्रेस पहनेंगे. इसके लिए 10 करोड़ से ज्यादा प्लास्टिक बोतल को रिसाइकिल किया जाएगा, जो इनके कचरे को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.