राजस्थान की वंदे भारत, दूसरे वंदे भारत ट्रेनों से क्यों है अलग?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 12, 2023, 01:11 PM IST

पीएम मोदी ने देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात. (फोटो-PTI)

राजस्थान और दिल्ली को कनेक्ट करने वाली इस ट्रेन का इंतजार देशभर को था. यह राजस्थान के कई प्रमुख शहरों को कनेक्ट कर रही है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज राजस्थान (Rajasthan) को अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दे दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है. दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर से दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा. 

राजस्थान और दिल्ली को कनेक्ट करने वाली यह ट्रेन, बेहद खास है. राजस्थान के पर्यटन के लिए यह ट्रेन बेहतरीन साबित होने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि वंदे भारत एक्सप्रेस से राजस्थान के पर्यटन उद्योग का विकास होगा. आइए जानते हैं यह ट्रेन, देश की दूसरी वंदे भारत ट्रेनों से क्यों अलग है.

यह भी पढ़ें- पूर्व CM, 6 बार के MLA, कौन हैं जगदीश शेट्टार? बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो हुए नाराज

इसे भी पढ़ें- वंदे भारत के लॉन्च पर बोले पीएम मोदी, 'राजनीतिक संकट में भी गहलोत जी आए, आपके तो दोनों हाथों में लड्डू'

देश की दूसरी ट्रेनों से यह ट्रेन क्यों अलग?

- यह वंदे भारत ट्रेन बेहद खास है. इसे हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक सिस्टम पर दौड़ने के लिए तैयार किया गया है. यही तकनीक इसे दूसरी ट्रेनों से अलग बनाती है.
- इस ट्रेन की कपैंक्ट, इफिशिएंट में बेहद कमाल की है.
- यह ट्रेन स्वदेशी सेफ्टी सिस्टम कवच के अनुकूल है.
राजस्थान-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन में एक खास पेंटोग्राफ लगा है, जो बाकी ट्रेनों से अलग है.
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने दिल्ली-जयपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए लंबे पेंटोग्राफ का इस्तेमाल किया है. 
पेंटोग्राफ इलेक्ट्रिक ट्रेनों की छत पर लगा एक ऐसा डिवाइस होता है, जो ओवरहेड लाइन की की मदद से इलेक्ट्रिसिटी स्टोर करता है.  
- यह वंदे भारत ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह समेत राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संपर्क में सुधार करेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.