New Parliament Building: कौन हैं नया संसद भवन बनाने वाले बिमल पटेल, कैसे गढ़ रहे नए भारत की तस्वीर?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 24, 2023, 12:24 PM IST

Bimal Patel कई अहम प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं.

बिमल पटेल को पद्मश्री पुरस्कार मिल चुका है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से लेकर उन्होंने साबरमती रिवरफ्रंट जैसी देश की अहम परियोजनाओं का फ्रेमवर्क तैयार किया है. इनकी गिनती देश के दिग्गज आर्किटेक्ट्स में होती है.

डीएनए हिंदी: देश को नया संसद भवन मिलने जा रहा है. नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होने वाला है. नए संसद भवन के वास्तुकार, बिमल पटेल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री 'मोदी का आर्किटेक्ट' भी कहा जाता है. देश की कई दिग्गज परियोजनाओं का कॉन्ट्रैक्ट उन्हें मिल चुका है. देश की राजधानी दिल्ली से पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक, उनकी कलाकारी की झलक, हर जगह दिख जाती है.

बिमल पटेल की गितनी देश के बड़े आर्किटेक्ट में होती है. उनकी वास्तुकला की तारीफ हर जगह होती है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को अपने अंजाम तक ले जाने में इनका अहम योगदान है. इन्हें नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से कई अहम परियोजनाओं का काम मिल चुका है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को सवांरने का श्रेय भी इन्हें ही जाता है. 

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना की शुरुआत दिसंबर 2020 में हुई. राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक 2 किलोमीटर का'कर्तव्य पथ' भी नए तरीके से बिमल पटेल ने ही डिजाइन किया था. इनके नाम कई उपलब्धियां हैं. देश के कई प्रतिष्ठानों में इनके काम की झलक मिलती है.

बिमल पटेल आगा खान एकेडमी हैदराबाद, उद्यमिता विकास संस्थान, गुजरात हाई कोर्ट, IIM अहमदाबाद के नए परिसर, साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट समेत कई अहम प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं. उन पर आरोप लगते हैं कि वे पीएम मोदी के आर्किटेक्ट हैं, क्योंकि देश के कई अहम प्रोजेक्ट्स का कॉन्ट्रैक्ट उन्हें मिला है.

इसे भी पढ़ें- बढ़ती जा रही संसद के उद्घाटन का बॉयकॉट करने वाली पार्टियों की संख्या, अब तक इतनों ने किया ऐलान

कौन हैं बिमल पटेल?

डॉ बिमल पटेल को साल 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपने काम से देशभर में प्रसिद्धि हासिल की है. बिमल पटेल अहमदाबाद के रहने वाले हैं. उनकी स्कूलिंग, अहमदबाद के सेंट जेवियर्स स्कूल से हुई है.

वह वैज्ञानिक बनना चाहते थे लेकिन उनका रुझान धीरे-धीरे सोशल वर्क और नेशनल डेवलेपमेंट की ओर होने लगा. उनके पिता हसमुख पटेल भी एक आर्किटेक्ट थे. बचपन में वह अपने पिता के क्लाइंट्स को अक्सर डिजाइन के बारे में समझाते रहते थे. 

12 वीं क्लास के बाद उन्होंने  उन्होंने आर्किटेक्चर की स्टडी शुरू की. उन्होंने CEPT यूनिवर्सिटी का एंट्रेस एग्जाम टॉ किया और आर्किटेक्चर में डिप्लोमा हासिल किया. उन्होंने बर्कले यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से आर्किटेक्चर में मास्टर, सिटी प्लानिंग में मास्टर और सिटी एंड रीजनल प्लानिंग में पीएचडी की.

इसे भी पढ़ें- New Parliament Building Inauguration के बायकॉट पर विपक्षी दल एकजुट, क्या मिशन-2024 की दिखने लगी झलक?

डॉ. पटेल सीईपीटी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष हैं. वे डिजाइन फर्म एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. 

बिमल पटेल इन पुरस्कारों से हो चुके हैं सम्मानित

बिमल पटेल को वर्ल्ड आर्किटेक्चर अवार्ड, यूएन सेंटर फॉर ह्यूमन सेटलमेंट्स अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड मिल चुका है. उन्हें प्राइम मिनिस्टर नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन अर्बन प्लानिंग एंड डिजाइन और पद्म श्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.