Who is TS Singh Deo: कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, चुनाव से पहले कांग्रेस ने क्यों चला दांव?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 28, 2023, 10:47 PM IST

Congress नेता TS Singhdeo.

टीएस सिंह देव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं. वह कांग्रेस के जमीनी नेताओं में गिने जाते हैं. उनकी संगठन पर मजबूत पकड़ है.

डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अब उनके डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव होंगे. कांग्रेस ने उन्हें छत्तीसगढ़ कैबिनेट में डिप्टी सीएम का पद दिया है. भूपेश बघेल ने टीएस सिंह देव के साथ एक मुस्कराते हुए तस्वीर शेयर की है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक लेटर में कहा गया है कि टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया गया है.

भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, 'हैं तैयार हम. महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं.' राज्य की राजनीति में टीएस सिंह देव को बाबा के नाम से भी जाना जाता है. लोग उन्हें प्यार से बाबा बुलाते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले यह बड़ा दांव चला है. आइए जानते हैं कौन हैं टीएस सिंह देव, कांग्रेस ने उन्हें क्यों यह पद दिया है.

कौन हैं टीएस सिंहदेव?

टीएस सिंहदेव सरगुजार राजघराने से आते हैं. टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें अहम जिम्मेदारी थी. एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. पहले उनकी नाराजगी की अटकलें लगाई जा रही थीं. अब उस अध्याय का पटाक्षेप हो गया है. 

इसे भी पढ़ें- आंखों में गुस्सा, मूछों पर ताव और बात बाबा साहेब की, कैसे राजनीति में बड़ा हुआ चंद्रशेखर आजाद का नाम?

टीएम सिंहदेव साल 2008 से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं. साल 2013 में वह पहली बार छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष बने. साल 2018 के चुनावों का घोषणापत्र बनवाने वाले टीएस सिंहदेव राज्य में मजबूत पकड़ रखते हैं. 

इसे भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, देवबंद में काफिले पर बदमाशों ने बरसाई गोली

टीएस सिंहदेव का जन्म 31 अक्टूबर साल 1952 में हुआ था. उनका जन्म प्रयागराज में हुआ था. उन्होंने यूथ कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ से कांग्रेस की कमान संभाली थी फिर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष बने. साल 2008 में पहली बार विधायक बने.

साल 2013 में वह दूसरी बार चुने गए. साल 2014 में वह विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष बने. साल 2018 में उन्हें भूपेश बघेल कैबिनेट में अहम पद मिला. वह राज्य के स्वास्थ्यमंत्री हैं, वहीं उनके पास पंचायत मंत्री का भी पद था. उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

कांग्रेस ने क्यों चला है ये दांव?

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि टीएस सिंह देव, पार्टी से नाराज हैं. छत्तीसगढ़ में नवंबर के बाद चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी, राजस्थान की तरह किसी भी सियासी कलह से बचना चाह रही है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास 68 सीटे हैं.

बीजेपी इस राज्य में महज 15 सीट पर सिमटी है. ऐसे में कांग्रेस नहीं चाहती है कि पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसा इस राज्य का हाल हो. भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच अनबन जगजाहिर है.

कई बार भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच अनबन की खबरें सामने आई हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस, संतुलन बनाने के लिए यह कदम उठा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

t s singhdeo Chhattisgarh congress lok sabha election 2024 Chhattisgarh Assembly Election indian politics Chhattisgarh deputy cm