कौन हैं Kichcha Sudeep और क्यों मच गया है भाजपा को उनका समर्थन मिलने से कर्नाटक में हंगामा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 06, 2023, 06:12 AM IST

Kichcha Sudeep ने भाजपा का समर्थन करने की घोषणा की है.

Who is Kichcha Sudeep: दक्षिण भारत के सबसे महंगे स्टार्स में से एक किच्चा सुदीप ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा का प्रचार करने की घोषणा की है.

डीएनए हिंदी: Karnataka Assembly Election 2023- कर्नाटक में चुनावी माहौल के बीच बुधवार को राजनीति में जबरदस्त गर्माहट आ गई. कारण था कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप (Who is Kichcha Sudeep) का अचानक भाजपा के समर्थन में प्रचार करने का ऐलान करना. हालांकि सुदीप ने साफतौर पर कहा कि वे राजनीति में उतरने और चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं, बल्कि वे केवल अपने 'बोम्मई मामा' (कर्नाटक के सीएम Basavaraj Bommai) के लिए प्रचार करने उतरेंगे. किच्चा के इस ऐलान के बाद जहां कांग्रेस में खलबली मच गई है, वहीं भाजपा के विपरीत विचारधारा वाले प्रकाश राज (Prakash Raj) समेत कई मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेताओं ने भी इस पर हैरानी जताई है. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके बाद 13 मई को मतगणना कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

क्या कहा सुदीप ने बुधवार को

सुदीप ने बुधवार को बोम्मई के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, मैंने सीएम मामा को कॉल किया. मैं उन्हें मामा कहता हूं, क्योंकि मैंने उन्हें अपने बचपन से साथ देखा है. बहुत कम लोग ऐसे हैं जो मेरे बचपन से साथ खड़े रहे हैं. इसलिए उन्हें अपना मामा कहने में कुछ गलत नहीं है. जब मैं इंडस्ट्री में आया तो मेरा कोई गॉडफादर नहीं था. मैं अपना समर्थन उन्हें (बोम्मई को) देना चाहता हूं. उन्होंने भाजपा जॉइन करने की भी घोषणा की, लेकिन साथ ही कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि केवल प्रचार करेंगे.

सीएम बोम्मई से जब पूछा गया कि उन्होंने सुदीप को पार्टी से जुड़ने के लिए कैसे मनाया, तो उन्होंने कहा, मैंने उनसे कहा कि आपकी प्रचार के लिए जरूरत है. इसलिए वे हमारी पार्टी के लिए प्रचार करने को तैयार हो गए. हम योजना बनाएंगे कि कैसे प्रचार करना है. यह उन्हें और पार्टी, दोनों को लाभ देगा. वह अब हमारी ताकत हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं.

क्यों अहम है भाजपा के लिए सुदीप का साथ

51 साल के सुदीप को साउथ इंडिया में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर्स में गिना जाता है. इसका कारण है कर्नाटक ही नहीं तमिलनाडु और केरल समेत सभी दक्षिण भारतीय राज्यों में उनकी लाखों फैंस की फॉलोइंग. भाजपा का मानना है कि सुदीप को पार्टी का चेहरा बनाने से उसकी पैठ दक्षिण राज्यों में ज्यादा गहरी होगी. इसके अलावा कर्नाटक चुनाव में सुदीप की जाति भी अहम समीकरण बनाएगी. दरअसल सुदीप नायका जाति (Nayaka caste) से आते हैं, जो राज्य में अनुसूचित जाति के तौर पर दर्ज है. नायका जाति का कर्नाटक के कल्याण एरिया में मजबूत होल्ड है. सुदीप का साथ मिलने से इस एरिया में भाजपा की राह आसान होना तय माना जा रहा है. इसके अलावा सुदीप के साथ जुड़ने का असर राज्य की अन्य दलित जातियों के वोट पर भी पड़ेगा, जो अब तक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दलित होने और कर्नाटक से ही संबंध रखने के कारण उनकी झोली में जाना तय लग रहा था.

अब जान लीजिए किच्चा सुदीप के बारे में खास बातें

सुदीप की घोषणा से आहत हुए प्रकाश राज

अमूमन भाजपा के धुर विरोधी कहलाने वाले वरिष्ठ दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रकाश राज ने सुदीप की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सुदीप के करीबियों में शामिल प्रकाश ने ट्वीट में लिखा, मैं किच्चा सुदीप के बयान से अचंभित और आहत हूं. मैं पुख्ता तौर पर यह मानता हूं कि यह कर्नाटक में हार रही हताश भाजपा के जरिए फैलाई जा रही फर्जी खबर है. किच्चा सुदीप बहुत समझदार हैं, वह इस झांसे में नहीं फसेंगे.

कांग्रेस ने कहा- यह दिखा रहा है भाजपा का दिवालियापन

कांग्रेस ने भी किच्चा सुदीप के भाजपा से जुड़ने की खबर पर तीखा रिएक्शन दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, यह भाजपा का दिवालियापन साफ दिखा रहा है. उन्हें फिल्मी सितारों की जरूरत है, क्योंकि मुख्यमंत्री बोम्मई और अन्य भाजपा नेताओं को कर्नाटक में अब कोई सुनना नहीं चाह रहा है. फिल्म स्टार को जिसका समर्थन करना है, वो कर सकते हैं, लेकिन याद रहे कि कर्नाटक की किस्मत कोई फिल्म स्टार नहीं बल्कि जनता तय करेगी.

सुदीप का हिंदी विरोधी बयान बन सकता है भाजपा की मुसीबत

किच्चा सुदीप को अपने पाले में लाना भाजपा के लिए भले ही कर्नाटक चुनाव में अहम कदम साबित हो, लेकिन विपक्षी दल इसे अन्य राज्यों में भाजपा के खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका कारण है सुदीप का पिछले साल दिया गया हिंदी विरोधी बयान, जिसके लिए उनकी बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के साथ सोशल मीडिया पर जमकर बहस भी हुई थी. दरअसल, सुदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. इस पर अजय देवगन ने उनसे सवाल किया था कि यदि हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी फिल्में हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हो? इसके बाद इस बयानबाजी में बहुत सारे नेता भी कूद पड़े थे. अब सुदीप का यही बयान हिंदी भाषी राज्यों में विपक्षी दलों के लिए भाजपा के खिलाफ हथियार बन सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Kichcha Sudeep Karnataka Elections Karnataka Assembly Election 2023 bjp Basavraj Bommai Prakash Raj