डीएनए हिंदी: देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान में से एक है पद्म पुरस्कार. भारत सरकार की तरफ से हर साल तीन श्रेणियों (पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण) में पद्म पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. इस साल भी इन नामों की घोषणा कर दी गई है.
ऐसे में जानते हैं कि ये पुरस्कार किन लोगों को दिया जाता है और इसके लिए नाम कैसे दर्ज करवाया जा सकता है और क्या आप भी अपने नाम पद्म पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब-
1- पद्म पुरस्कार के पोर्टल padmaawards.gov.in पर जाकर कोई भी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए अपना नॉमिनेशन भर सकता है.
2- इस पोर्टल पर सबसे पहले नोटिफिकेशन वाले टैब पर क्लिक करें. इसमें आपको पद्म अवार्ड पाने वाले लोगों की लिस्ट के साथ एक और टैब दिखेगी- Process.
3. इस टैब पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पूरा फॉर्म आएगा जिस पर नामांकन भरने से जुड़ी पूरी जानकारी दर्ज होती है.
4. इसके अनुसार रजिस्टर करके आप अपना नामांकन भेज सकते हैं या किसी अन्य व्यक्ति के लिए भी सिफारिश कर सकते हैं.
सिर्फ Republic Day ही नहीं, इन 4 घटनाओं के लिए भी जानी जाती है 26 जनवरी की तारीख
जरूरी बातें-
1- नामांकन भरने या किसी अन्य व्यक्ति के योगदान को लेकर सिफारिश के लिए आपको 800 शब्दों में पूरा विवरण लिखना होता है.
2- पद्म पुरस्कारों के लिए जिस भी नाम को आप नॉमिनेट कर रहे हैं उसका समाज में योगदान और उससे जुड़ी पूरी जानकारी लिखनी जरूरी है.
3- यदि आप किसी और को नॉमिनेट कर रहे हैं तो आपको उस व्यक्ति के साथ ही अपने बारे में भी जानकारी देनी होगी.
Republic Day: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया देश को संबोधित, जानिए बड़ी बातें
किन्हें दिया जाता है पद्म पुरस्कार
पद्म पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जो समाज की प्रगति और भलाई के लिए अपना योगदान देते हैं. कई ऐसे लोग होते हैं जो हमारी प्रेरणा बन जाते हैं. जो अपना जीवन समाज औऱ देश हित के लिए समर्पित करने में भी सकुचाते नहीं हैं. ऐसे किसी भी आम या खास व्यक्ति के लिए पद्म पुरस्कार दिया जा सकता है. इसमें नॉमिनेशन की प्रक्रिया आम जनता के लिए भी खुली होती है और कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के लिए सिफारिश भी कर सकता है व अपना खुद का नाम भी नॉमिनेट कर सकता है.
तीन श्रेणियों दिया जाता है पद्म पुरस्कार
पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं. इसमें पद्म विभूषण (असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए), पद्म भूषण (उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा) और पद्म श्री (प्रतिष्ठित सेवा) शामिल हैं. पद्म पुरस्कार पद्म पुरस्कार समिति द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर दिए जाते हैं, जिसका गठन हर साल प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है.
50 सालों से जलती रही Amar Jawan Jyoti, जानें क्या है इतिहास और क्यों किया गया नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय
छोटे शहर की लड़की :Truck Driver की यह बेटी 10 साल की उम्र में बन गई थी Changemaker, कहानी पढ़कर होगी हैरानी