डीएनए हिन्दी : हर ख़बर पर अलग नज़र

| Updated: Dec 07, 2021, 04:58 PM IST

डीएनए हिन्दी अपनी विस्तृत दृष्टि और तटस्थ विश्लेषण के लिए ख़बरिया ब्रांड नेम ‘डीएनए’ का हिन्दी भाषाई प्रसार है.

हम सूचना के युग में हैं और यहां हर पल सूचनाओं की बमबारी होती रहती है. कई बार हम इस शोर से घबरा उठते हैं और यह नहीं समझ पाते हैं कि हमतक पहुंचने वाली कौन सी सूचना सही और कौन सी गलत? इन हालात में डीएनए हिंदी आपको अच्छी, सही और संतुलित ख़बर देकर आपको आश्वस्त करेगा. हम यह दावा करते हैं कि डीएनए हिंदी की ख़बरें आपके लिए रौशनी का काम करेंगी. यहां हर ज़रूरी ख़बर अलग नज़रिए से आपके सामने होंगी. खबर पढ़ते हुए आपके मन में उठने वाले सभी सवालों का जवाब आपको यहां मिलेगा.

डीएनए हिन्दी अपनी विस्तृत दृष्टि और तटस्थ विश्लेषण के लिए ख़बरिया ब्रांड नेम ‘डीएनए’ का हिन्दी भाषाई प्रसार है.

ख़बर, नज़रिया, विस्तार से विश्लेषण – डीएनए का मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों के समक्ष उनके आस-पास, उनके अपने शहर, देश और उनकी अभिरुचि से जुड़ी सूचनाओं और ख़बरों को निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना है.

हर किसी के लिए ख़बर

डीएनए की संकल्पना के मुताबिक हम ख़बरों को परिवार के हर व्यक्ति की ज़रूरत के मुताबिक प्रस्तुत करेंगे. मनोरंजन, खेल या सेहत की ज़रूरी ख़बरें हों या किसी राजनैतिक घटना पर कोई नया दृष्टिकोण अथवा आर्थिक मुद्दे से जुड़ी कोई जानकारी, डीएनए हिन्दी पर हर तरह की ख़बर विस्तार से मौजूद है. डीएनए की कोशिश है कि वह आपके अधिकतम सवालों का सबसे मुफ़ीद जवाब उपलब्ध करवा सके. आपकी जानकारियों की चाहत को पूरी कर सके.

 

‘डीएनए हिन्दी की अलग नज़र’

 

डीएनए हिन्दी का बज़ वर्ड है ‘हर ख़बर पर अलग नज़र’. हर वह ख़बर जिससे आप रू-ब-रू होते हैं, डीएनए हिन्दी उस ख़बर की पूरी तरह पड़ताल करेगा. हर कहानी के अंदर कई कहानियां होती हैं, हम ख़बरों की वैसी कहानियां आपके सामने पेश करेंगे.