डीएनए हिन्दी : उत्तर अमेरिकी (कैरेबियन) देश हैती एक बार फिर चर्चा में है. देश के तत्कालीन राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या पिछले 7 जुलाई 2021 को गोली मार कर दी गयी थी. इसमें राष्ट्रपति की पत्नी भी घायल हुई थीं. इस घटना के कई महीने बाद अमेरिका ने अंततः पहले संदिग्ध को गिरफ़्तार कर लिया है. जिस व्यक्ति की पहचान हैतीयन राष्ट्रपति के संभावित हत्यारे के रूप में की गयी है वह पूर्व कोलंबियन सैनिक है. हैती का राजनैतिक परिदृश्य काफ़ी समय से उथल-पुथल भरा हुआ है. क्या हो रहा है वहां और कैसे, उस पर एक नज़र –
1994 में अमेरिका हैती (Haiti) पर आक्रमण करने वाला था – 1991 में देश के पहले चुने हुए राष्ट्रपति को हटाकर सैनिक शासन लगा दिया गया था. इसके बाद से ही हैती में अफरा-तफरी का माहौल था. कई गुटों और पारामिलिट्री ने देश में डर फैला दिया था. हज़ारों-हज़ार लोग अमेरिका भाग जाना चाह रहे थे. इससे पहले कि अमेरिका अपने सैनिक भेजता, कुछ अमेरिकी सीनेटर ने इस फ़ैसले का विरोध कर दिया. इस विरोध के बावजूद भी अमेरिका ने हैती पर आक्रमण किया और कुछ ही घंटों में कब्ज़ा भी कर लिया. अमेरिकी मदद से राष्ट्रपति को पुनः सत्ता सौंपी गयी. इसके तुरंत बाद अमेरिका (USA) ने अपने यहां आये हैती के नागरिकों को वापस भेजना शुरु कर दिया.
2004 में फिर डगमग हुई सत्ता - अमेरिका की मदद से सत्ता हासिल करने के दस साल के बाद वापस विद्रोहियों ने देश की राजधानी पर कब्ज़ा करने की कोशिश. हैती से अमेरिका आने वालों की संख्या में अचानक इज़ाफा हो गया था और अमेरिका से हैती डिपोर्ट किये जाने वालों की संख्या में भी. अमेरिकी दवाब पर हैती के राष्ट्रपति ने पद छोड़ दिया.
2010 के हैती (Haiti) भूकंप के बाद हुए आम-चुनाव - हैती-अमेरिकी सम्बन्ध पर छ्प चुके रपटों की मानें तो हैती के लोग इस बात से ख़फ़ा रहते हैं कि अमेरिका उनके आंतरिक मसलों में काफ़ी हस्तक्षेप करता है पर यह बात भी एक तरफ है कि हैती के शासक अमेरिकी गुड बुक में रहना चाहते हैं. एक रपट में न्यू यॉर्क टाइम्स के पत्रकार क्रिस कैमरोन लिखते हैं कि 2010 में हैती के राष्ट्रपति बनने वाले Michel Martelly के गद्दीनशीं होने में अमेरिका का बड़ा हाथ था. Martelly ने भारी मतों से चुनाव जीता था.
हाल में मारे गये राष्ट्रपति Jovenel Moïse मार्टेली के उत्तराधिकारी थे. मोइस ने 2016 का चुनाव डिक्री के ज़रिये जीता था और उन्हें ट्रम्प-बाइडन सरकार का समर्थन भी हासिल था.
राष्ट्रपति की हत्या के बाद कुछ दिन पहले हैती (Haiti) के प्रधानमन्त्री एरियल हेनरी की हत्या का प्रयास भी हुआ. शनिवार को जब प्रधानमंत्री हेनरी देश की आज़ादी से जुड़े हुए एक सामारोह में शामिल हो रहे थे, तब उन्हें मारने की कोशिश की गयी.