World Music Day: म्यूजिक लवर्स को आसानी से मिल जाता है प्यार, जानिए कैसे

सुमन अग्रवाल | Updated:Jun 21, 2022, 12:09 PM IST

World Music Day: जानिए कैसे संगीत को पसंद करने वाले लोगों को आसानी से मिल जाता है प्यार.

डीएनए हिंदी: Music किसे पसंद नहीं होता,बच्चे,बुढ़े,जवान हर किसी की जिंदगी में संगीत बहुत माइने रखता है. आज विश्व संगीत दिवस (World Music Day 2022) पर हम आपको बताएंगे कि आपकी संगीत की च्वाइस पर आपकी डेटिंग निर्भर करती है. संगीत से आप अपने प्यार को आकर्षित कर सकते हैं, आपके पार्टनर और आपके संगीत की च्वाइस दोनों में एक अच्छा मैच करा सकती है. दोनों में एक कॉमन चीज होती है संगीत. 

एक रिपोर्ट बताती है कि जो लोग संगीत पसंद करते हैं उन्हें लड़कियां ज्यादा पसंद करती है. अच्छे संगीत की पसंद आपके जिंदगी में अच्छे पार्टनर की तरफ आकर्षित कर सकता है, ऐसा माना जाता है कि जो लोग अच्छा म्यूजिक सुनते हैं वे काफी बुद्धिमान होते हैं.इसलिए कहा जाता है कि प्यार के मामले में म्यूजिक बहुत जरूरी है.आईए जानते हैं इसके बारे में 

यह भीं पढ़ें - बॉलीवुड के कुछ गानें आपको स्वस्थ्य रखते हैं, जानिए कौन से

कैसे म्यूजिक आपको अपने प्यार के करीब लाता है (Music attracts dating matches)

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

म्यूजिक डे पर थीम (World Music Day Theme)

वर्ल्ड म्यूजिक डे के दिन संगीत के क्षेत्र से जुड़े बड़े-बड़े गायकों और संगीतकारों को सम्मान दिया जाता है. ऐसे में दुनिया भर में जगह-जगह पर संगीत से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिन्हें संगीतकारों और गायकों को सम्मानित किया जाता है. हर वर्ष इस दिवस की थीम तय की जाती है. इस बार की थीम है Music on the intersections

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

World music day music lovers attracts girlfriends world music day 2022 girls attracts music lovers music day quotes music attracts dates संगीत दिवस