डीएनए हिंदी: गुजरात के मोरबी में हुए हादसे में करीब 140 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा केबल ब्रिज के टूटने की वजह से हुआ. हादसे वाली जगह पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यहां से 170 लोगों को सुरक्षित भी बाहर निकाला गया है. भारत और दुनिया के कई अन्य देशों में पुल टूटने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसी कुछ घटनाओं के बारे में जिन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा.
2016 में कोलकाता में हुआ हादसा
मार्च 2016 में कोलकाता में एक निर्माणाधीन ओवर ब्रिज गिर गया. इस हादसे में 26 लोग मारे गए. ब्रिज गिरने की वजह से 100 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए. ये सभी लोग निर्माणाधीन पुल के नीचे दब गए.
पढ़ें- Morbi Bridge Collapse: हादसे से पहले क्या कर रहे थे लोग? चाय बेचने वाले ने बताया
2018 में इटली में 43 लोगों की मौत
साल 2018 में इटली के जेनोआ शहर में एक पुल के गिरने से 43 लोगों की मौत हो गई. जेनेआ शहर में बना मोरांडी पुल फ्रांस और इटली को जोड़ने वाले एक प्रमुख राजमार्ग का हिस्सा था. यह अगस्त में मूसलाधार बारिश की वजह से गिर गया. इस हादसे में दर्जनों वाहन और यात्री खाई में गिर गए.
पढ़ें- Morbi Accident के चश्मदीद का दावा- युवकों ने जानबूझकर हिलाया पुल और हो गया हादसा
2011: नॉर्थ ईस्ट में हुए दो हादसे
अक्टूबर 2011 में भारत के पूर्वोत्तर में पुल गिरने के दो हादसे हुए. अक्टूबर 2011 में दार्जिलिंग से 30 किलोमीटर दूर हुए एक पुल पर त्योहार की वजह से ज्यादा भीड़ जमा हो गई और पुल गिर गया. इस हादसे में 32 लोग मारे गए. इस हादसे के महज एक हफ्ते बाद ही अरुणाचल प्रदेश में एक नदी के ऊपर बने फुटओवर ब्रिज गिरने के गिरने की वजह से 30 लोग मारे गए.
अगस्त 2007 में चीन में गिरा ब्रिज, 64 की मौत
अगस्त 2007 में चीन के सेंट्रल हुनान प्रांत में एक नदी के ऊपर बने ब्रिज के गिरने की वजह से 64 लोगों की मौत हो गई. इस ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ था. इसी साल दिसंबर महीने में भारत के पड़ोसी देश नेपाल में एक ब्रिज हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई. यह पुल काठमांडु से करीब 380 किलोमीटर दूर एक नदी की धारा पर बना हुआ था. हादसे के समय पुल पर करीब 400 लोग मौजूद थे.
2006 में पाकिस्तान के पेशावर में बह गया ब्रिज
साल 2006 के अगस्त महीने में मूसलाधार बारिश में पाकिस्तान में पेशावर के नजदीक एक पुल बह गया. इस पुल के बहने की वजह से 40 लोग मारे गए. यह हादसा पेशावर के नजदीक मरदान में हुआ. इसी साल दिसंबर महीने में भारत के बिहार में भी एक पुल हादसा हुआ. बिहार के एक रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.