नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के धाकड़ प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में 86 रन से रौंद दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ Joe Root का ऐतिहासिक शतक, इस मामले में गावस्कर-लारा को पछाड़ा
रिंकू-रेड्डी का धमाकेदार अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 41 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. संजू सैमसन (10), अभिषेक शर्मा (15) और सूर्यकुमार यादव (8) पावरप्ले के अंदर ही चलते बने. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने चौथे विकेट के लिए महज 48 गेंद में 92 रन की आतिशी साझेदारी की. इस बीच नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करने वाले रेड्डी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 34 गेंद में 74 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. वहीं रिंकू सिंह 29 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली.
हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में आउट से पहले 19 गेंद में 32 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए. रियान पराग ने 6 गेंद में 2 छक्के की मदद से 15 रन का योगदान दिया. टीम इंडिया ने अंतिम 7 गेंद पर 4 विकेट गंवा दिए, नहीं तो स्कोर 230 के पार जाता हुआ दिख रहा था. बांग्लदेश की ओर से रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इस लेग स्पिनर ने ये सभी शिकार भारतीय पारी की 20वें ओवर में किए. वहीं तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजिम हसन साकिब को 2-2 सफलता मिली.
नीतीश कुमार रेड्डी ने गेंद से भी मचाया धमाल
222 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 93 पर 7 विकेट गंवा दिए थे. अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे महमुदउल्लाह ने 39 गेंद में 41 रन बनाकर उन्हें शर्मसार होने से बचाया. उनके अलावा मेहदी हसन मिराज और ओपनर परवेज हुसैन इमॉन ने 16-16 रनों का योगदान दिया. हालांकि ये काफी नहीं थे. बल्ले से गदर काटने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके. इस धांसू ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.