डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा एसपीजी (SPG) करती है. इसे दुनिया की सबसे प्रोफेशनल सुरक्षा एजेंसी में से एक माना जाता है. एसपीजी से पास कई अत्याधुनिक हथियार होते हैं. एसपीजी जवानों को खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. अब एसपीजी ने पहली बार देसी नस्ल के कुत्ते मुधोल हाउंड को शामिल किया गया है. मुधोल हाउंड अब पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेगा. बता दें कि ब्रीड पहले से ही भारतीय सेना का हिस्सा है. वायुसेना और अन्य सरकारी विभागों में इस्तेमाल काफी पहले से किया जा रहा है.
क्यों खास है यह ब्रीड
कर्नाटक के बागलकोट इलाके में पाई जाने वाली यह ब्रीड देश में अपनी विशेष कार्य शक्ति और शिकारी प्रवृत्ति के लिए जानी जाती है. अमेरिका में इसे कैरावान हाउंड कहा जाता है. वहीं कर्नाटक के कई इलाकों में ये करवानी नाम से प्रचलित है. मुधोल हाउंड को सबसे शिकारी गुण, वफादार और स्वस्थ प्रजाति का माना जाता है. इस नस्ल में वैसे को काफी विशेषताएं हैं लेकिन उसे अपनी वफादारी के लिए जाना जाता है. पतले लेकिन ऊंचे कद के मुधोल हाउंड का जबड़ा काफी मजबूत होता है. यह एक बार शिकार को पकड़ ले उसके बाद छोड़ता नहीं है. यह विदेशी नस्ल जर्मन शेफर्ड की तुलना में काफी तेज होता है. कहा जाता है कि जो काम जर्मन शेफर्ड कुत्ते 90 सेकेंड में पूरा करते हैं भारतीय नस्ल के मुधोल हाउंड उस काम को सिर्फ 40 सेकेंड में पूरा कर देते हैं.
ये भी पढ़ेंः क्या होती है ब्रेन डेड की स्थिति? क्या इसके बाद भी पूरी तरह ठीक हो सकते हैं लोग
2017 में वायु सेना में हुए शामिल
शिकारी गुण और चुस्ती की वजह से ही 2017 में पहली बार इन्हें भारतीय सेना में रखा गया था. इसे बाद इन्हें कई और विभागों में शामिल किया गया. अप्रैल महीने में कैनाइन रिसर्च एंड इंफॉर्मेशन सेंटर तिम्मापुर ने दो दो महीने के दो मेल पपीज को एसपीजी को सौंपा था.
ये भी पढ़ेंः BJP में संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति में कौन ज्यादा ताकतवर और किसकी क्या भूमिका? जानें सबकुछ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.