Teesta Setalvad Arrest: कौन हैं तीस्ता सीतलवाड़ और क्या है गुजरात दंगों से कनेक्शन, जानें हर डिटेल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 26, 2022, 07:24 AM IST

तीस्ता सीतलवाड़

Teesta Setalvad Profile: गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि कुछ लोग लगातार कड़ाही को खौलाते रहना चाहते हैं. माना जा रहा है कि यह टिप्पणी तीस्ता सीतलवाड़ के लिए थी. जानते हैं कौन हैं यह चर्चित एक्टिविस्ट.

डीएनए हिंदी: गुजरात दंगे के मामले में कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट दे दी है. बीजेपी का आरोप है कि एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ और उनके एनजीओ नेदंगा पीड़ितों के लिए एकत्र किए गए धन के दुरुपयोग और गबन किया है. गुजरात दंगे पर एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी (Zakia Jafri) की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के अगले दिन गुजरात एटीएस की टीम मुंबई में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया है. जानिए कौन हैं यह चर्चित पत्रकरा-एक्टिविस्ट और क्या है गुजरात से कनेक्शन.

पिता और दादा रहे देश के दिग्गज वकील 
तीस्ता सीतलवाड़ का जन्म महाराष्ट्र में 1962 में हुआ था. तीस्ता ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और देश के नामी वकीलों के परिवार से आती हैं. उनके पिता अतुल सीतलवाड़ वकील थे और उनके दादा एमसी सीतलवाड़ देश के पहले अटॉर्नी जनरल थे. 

तीस्ता ने अपनी कानून की पढ़ाई बीच में छोड़कर पत्रकारिता की दुनिया में कदम जमाए और कुछ ही सालों में चर्चित पत्रकारों में शुमार की जाने लगी थीं. पत्रकार जावेद आनंद उनके पति हैं. सीतलवाड़ ने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस नामक एनजीओ की शुरुआत की ती. साल 2007 में पद्मश्री से नवाजा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: Gujarat Riots पर बोले अमित शाह- मीडिया, NGO और विपक्षियों की तिकड़ी ने नरेंद्र मोदी को किया बदनाम

Gujrat Riots से क्या है कनेक्शन?
तीस्ता सीतलवाड़ गुजरात दंगों के पीड़ितों की लड़ाई लड़ रही हैं. उन पर विदेश से आए पैसे के दुरुपयोग और धोखाधड़ी का आरोप है. साल 2013 में अहमदाबाद स्थित गुलबर्ग सोसायटी के 12 निवासियों ने तीस्ता के खिलाफ जांच की मांग की थी. आरोप लगाने वालों का कहना था कि दंगा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए मिली करोड़ों की रकम का इस्तेमाल तीस्ता ने अपने एनजीओ को फायदा पहुंचाने के लिए किया है.

गुलबर्ग सोसायटी के लोगों की ओर से आरोप लगाया गया कि तीस्ता ने गुलबर्ग सोसाइटी में एक म्यूजियम बनाने के लिए विदेश से करीब डेढ़ करोड़ रुपये जमा किए थे. उन पैसों का सही इस्तेमाल नहीं किया गया. साल 2014 में तीस्ता और उनके पति जावेद आनंद के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की थी. 

विदेशों से मिले पैसे के दुरुपयोग का आरोप 
सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगा मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री और अब पीएम नरेन्द्र मोदी और अन्य लोगों को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा क्लीन चिट दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी थी. सीतलवाड़ के एनजीओ ने जकिया जाफरी की कानूनी लड़ाई के दौरान उनका समर्थन किया था. 

यह भी पढ़ें: Gujarat Riots: PM मोदी को क्लीन चिट की SIT रिपोर्ट ही सही, SC ने खारिज की जाकिया जाफरी की याचिका

तीस्ता सीतलवाड़ गुजरात दंगों के बाद कानूनी मुहिम और अपने एनजीओ को लेकर चर्चा और विवादों में रही हैं. उनके एनजीओ के विदेशी कनेक्शन का खुलासा उनके पूर्व सहयोगी रईस खान पठान ने अदालत में जमा अपने हलफनामा में किया था. सीतलवाड़ पर कांग्रेस की शह पर बीजेपी और गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार के आरोप भी लगते रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.