trendingPhotosDetailhindi4004509

2022 Hot Stocks: इन स्टॉक्स में जरुर करें निवेश, बन सकते हैं करोड़पति!

नए साल की शुरुआत शेयर मार्केट के लिए नए उम्मीद का साल है. 2021 में सेंसेंक्स (sensex) और निफ्टी (nifty) में जहां 20 फीसदी से भी ज्यादा तेजी देखी गई.

  •  
  • |
  •  
  • Jan 04, 2022, 01:52 PM IST

अब इस साल इससे भी ज्यादा मुनाफा का साल माना जा रहा है. बता दें की इस साल कई दिग्गज कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) लाने वाली हैं. वहीं अगर साल 2022 के कुछ बेहतरीन शेयर्स की बात करें जिसमें आप निवेश कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं, तो इनमें कुछ प्रमुख शेयर यहां हम आपको बताने जा रहे हैं.

 

1.इप्का लैबोरेट्रीज (Ipca Laboratories)

इप्का लैबोरेट्रीज (Ipca Laboratories)
1/4

इप्का लैबोरेट्रीज (Ipca Laboratories) की अगर बात की जाये तो एक्सपर्ट्स का मानना है की निवेश के रुझान से काफी अच्छा शेयर है. हालांकि एक साल में इसमें कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है. लेकिन कंपनी फ़िलहाल  लागत कटौती (cost reduction) और गुणवत्ता (quality) पर फोकस कर रही है. जिसका इसे आगे चलकर फायदा होगा. इसका 2,800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा गया है.

 



2.पारस डिफेन्स एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़ (Paras Defence and Space Technologies)

पारस डिफेन्स एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़ (Paras Defence and Space Technologies)
2/4

पारस डिफेन्स एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़ (Paras Defence and Space Technologies) का IPO पिछले साल 2021 में आया था. इसने अपने निवेशकों को अभी तक 50 फीसदी से भी ज्यादा का मुनाफा दिया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्टॉक को आत्मनिर्भर भारत और मेक इंडिया के तहत डिफेंस सेक्टर में भारत सरकार की घरेलू डिफेंस कंपनियों को बढ़ावा देने की नीति का फायदा मिलेगा. वहीं इसका टारगेट प्राइस 1,300 रुपये रखा गया है.



3.हीरो मोटोकोर्प (Hero MotoCorp)

हीरो मोटोकोर्प (Hero MotoCorp)
3/4

हीरो मोटोकोर्प (Hero MotoCorp) फिलहाल 2,476.95 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. एक साल में इसमें काफी उथल-पुथल देखने को मिला. हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कंपनी को नई पहल का फायदा मिलेगा. इसका टारगेट प्राइस 3,200 रुपये रखा गया है. निवेशकों के लिए इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है
 



4.भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
4/4

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 36 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.फिलहाल यह 691.75 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है की इसमें निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है और इसका 870 रुपये का लक्ष्य रखा गया है.



LIVE COVERAGE