Marilyn Monroe: कभी कारखाने में करती थीं काम फिर बनीं हॉलीवुड की सबसे बिंदास एक्ट्रेस, मौत आज भी है रहस्य

मर्लिन मुनरो की तस्वीर अगर आप एक बार देख लें तो उसे भुला पाना मुश्किल है. उनकी फिल्में, जिंदगी, शादी और फिर मौत...हर पड़ाव से एक रहस्य जुड़ा है.

मर्लिन मुनरो. ये एक ऐसा नाम है जिसे आपने बेशक सुना ना हो, लेकिन देखा जरूर होगा. सुनहरे बाल, गालों पर काला तिल, होठों पर लाल लिपस्टिक और अपनी उड़ती ड्रेस को हाथों से संभालती हुई उनकी वो आइकॉनिक तस्वीर ना जानें आज भी कितने दिलों में बसी है. जिसने भी ये तस्वीर या दृश्य देखा होगा उसके लिए इसे भुला पाना आसान नहीं होगा. हॉलीवुड की इस बेहतरीन एक्ट्रेस का जन्म आज ही के दिन सन् 1926 में हुआ था. 

36 साल की उम्र में हो गई थी मौत

मर्लिन मुनरो की जिंदगी में सब कुछ था. वह मशहूर थीं. उनका नाम था. उनके पास शान और शोहरत दोनों चीजें थीं. फिर भी जिंदगी में एक ऐसा खालीपन था, जिसे वह शायदक भी भर नहीं पाईं. सिर्फ 36 साल की उम्र में मौत हो गई और मौत भी ऐसे हुई कि आज तक इस मौत की गुत्थी को सुलझाने की कई कोशिशें नाकाम ही साबित होती आ रही हैं. 

16 साल की उम्र में की थी शादी

बताया जाता है कि अपना 16वां जन्मदिन मनाने के बाद सन् 1942 में  उन्होंने एक अमेरिकन पुलिस ऑफिसर James Dougherty से शादी कर ली. शादी के एक साल बाद जेम्स नेवी चले गए. मर्लिन इसके बाद एक कारखाने में काम करने लगीं. यहां तक किसी को अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि मर्लिन की किस्मत किस तरफ पलटने वाली है.

फोटोग्राफर की वजह से खुली किस्मत

कारखाने में काम करने के दौरान ही कुछ फोटोग्राफर फोटोज क्लिक करने वहां गए और उन्हें मर्लिन का चेहरा बहुत फोटोजेनिक लगा. बस इसके बाद मर्लिन की किस्मत पलटी और ग्लैमर की दुनिया के दरवाजें उनके लिए खुल गए. 1945 में वह एक मॉडल के रूप में पहचान बना चुकी थीं. 
 

ड्रेस की वजह से हुआ था तलाक

मर्लिन मुनरो ने 30 से ज्‍यादा फिल्‍मों में में काम किया. 1955 में आई फिल्म 'द सेवन ईयर इच' में उनके 'स्कर्ट ड्रेस' सीन को यादगार सीन में गिना जाता है. मगर इस ड्रेस के चलते मर्लिन ने अपने दूसरे पति से तलाक ले लिया था. उनके पति ने स्कर्ट को ज्यादा भड़काउ बताते हुए मूवी सेट पर हंगामा खड़ा कर दिया था.वर्ष 1960 में मर्लिन मुनरो को 'सम लाइक इट हॉट' मूवी के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड दिया गया था. 
 

चर्चा में रहे अफेयर

सन् 1946 में वह James Dougherty से अलग हो गईं. 1954 में उन्होंने Joe DiMaggio का हाथ थाम लिया. ये रिश्ता भी सिर्फ एक साल चला और दोनों अलग हो गए. इसके अगले ही साल 1956 में उन्होंने Arthur Miller के साथ शादी कर ली. इन शादियों के दौरान उनके कई अफेयर भी चर्चा में रहे. 
 

किसी की बीवी बनने से डरती हूं

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनरो को लिखने औऱ पढ़ने का काफी शौक था. उनकी पर्सनल लाइब्रेरी में 400 से ज्यादा किताबें थीं. इसके अलावा वह अक्सर नोट्स भी लिखा करती थीं. उनकी मौत के बाद जब ये नोट्स मिले तो उनमें से एक नोट में उन्होंने लिखा था- मैं किसी की बीवी बनने से डरती हूं, क्योंकि मुझे पता है कि कोई किसी और को प्यार नहीं कर सकता है. मैं कल से अपना ख्याल खुद रखा करूंगी, क्योंकि यही मेरी दौलत है. पहले भी ऐसा था और आज भी ऐसा ही है.'