Miss India फाइनलिस्ट जिसने मॉडलिंग छोड़कर UPSC को चुना और बनीं IFS ऑफिसर

कई ब्यूटी अवॉर्ड्स जीतने और मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद भी ऐश्वर्या ने UPSC को प्राथमिकता दी और अब IFS ऑफिसर बनकर देश सेवा कर रही हैं.

| Updated: Dec 14, 2021, 03:44 PM IST

1

ऐश्वर्या शेरां ने बिना किसी कोचिंग के UPSC की परीक्षा पास की थी. ऐश्वर्या ने 10 महीने तक घर पर रहकर ही तैयारी की और पहली ही कोशिश में 93वां रैंक हासिल किया था. 

2

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमा रही थीं. उन्होंने साल 2018 में UPSC की तैयारी शुरू की. 
 

3

साल 2016 में ऐश्वर्या शेरां मिस इंडिया फाइनलिस्ट बनीं. उन्होंने साल 2015 में मिस दिल्ली का खिताब भी जीता था. इसके अलावा साल 2014 में वह मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस भी बनी थीं.
 

4

ऐश्वर्या शेरां ने चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से पढ़ाई की है. 12वीं क्लास में उन्होंने 97.5 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की. 

5

ऐश्वर्या शेरां साल 2018 में आईआईएम इंदौर में सलेक्ट हुई थीं, लेकिन उनका पूरा ध्यान UPSC पर था.