National Skyscraper Day 2022: दुबई के बुर्ज खलीफा से लेकर न्यूयॉर्क के वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तक, ये हैं दुनिया की 7 सबसे ऊंची बिल्डिंग

हर साल 3 सितंबर को नेशनल स्काईस्क्रेपर डे यानी राष्ट्रीय गगनचुंबी इमारत दिवस (National Skyscraper Day 2022) सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन विश्व के मशहूर आर्किटेक्ट, आलोचक और मेंटोर के रूप में पहचाने जाने वाले लुई एच. सुलिवन (Louis H. Sullivan) का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि साल 1885 में दुनिया की पहली गगनचुंबी इमारत एच. सुलिवन ने ही बनाई थी. इसके अलावा भी उन्होंने कई ऐसे सेंटर, बिल्डिंग और ऑडिटोरियम का निर्माण किया जो उस समय लोगों के लिए किसी कल्पना से कम नहीं था.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 03, 2022, 12:35 PM IST

1

दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में बुर्ज खलीफा सबसे ऊपर आती है. इसकी ऊंचाई 2,717 फीट है. इमारत में 163 मंजिले हैं और दुनिया की सबसे तेज स्पीड वाली लिफ्ट भी है. बताया जाता है कि बुर्ज खलीफा को 12 हजार मजदूरों ने छह साल में बनाया है. साल 2010 में इसका लोकार्पण किया गया था.
 

2

बुर्ज खलीफा के बाद दुनिया की सबसे ऊंचाई वाली इमारत मलेशिया के कुआलालम्पुर की Merdeka 118 है. इसकी ऊंचाई 2,227 फीट है.  Merdeka एक इंडोनेशियाई और मलय भाषा का शब्द होता है जिसका हिंदी अनुवाद 'आजादी' होता है. अभी इस इमारत का निर्माण किया जा रहा है. इसमें 118 मंजिलें होंगी.
 

3

तीसरे नंबर पर आता है चीन का शंघाई टावर. इसकी ऊंचाई करीब 2,073 फीट है. इमारत में 128 मंजिलें और लगभग 270 विंड टरबाइन हैं. शंघाई टावर को साल 2015 में बनाया गया था.
 

4

सऊदी अरब की अबराज अल-बैत क्लॉक टावर दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में चौथे नंबर है. इसकी ऊंचाई 1972 फीट है. इमारत में 120 मंजिलें हैं और इसका निर्माण साल 2012 में हुआ था. 
 

5

पांचवें नंबर पर आता है चीन का पिंग एन फाइनेंसियल सेन्टर. इसकी ऊंताई 1,966 फीट है. इमारत में 115 मंजिलें हैं. पिंग एन फाइनेंसियल सेन्टर का निर्माण साल 2017 में किया गया था.
 

6

छठें नंबर पर आता है दक्षिण कोरिया का लोटे वर्ल्ड टावर. इसकी ऊंचाई 1,821 फीट है. इस स्ट्रक्चर में 123 मंजिलें, दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर थीम पार्क, लक्जरी होटल, एक आउटडोर पार्क, शॉपिंग मॉल और बहुत कुछ है. लोटे वर्ल्ड टाव का निर्माण साल 2016 में किया गया था. 
 

7

इसके बाद बारी आती है अमेरिका के वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की. इसकी ऊंचाई 1,775 फीट है. इमारत में 104 मंजिलें हैं और इसका निर्माण साल 2014 में किया गया था.