NDA से लेकर देश के पहले CDS तक, देखें जनरल Bipin Rawat की अनदेखी तस्वीरें

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( Chief of Defence Staff) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) और अन्य 11 अधिकारियों का एक हेलिकॉप्टर क्रैश में बुधवार (दिसंबर 8) को निधन हो गया. भारतीय वायुसेना के विमान एमआई-17वी5 (Mi-17V5) में सभी लोग सवार थे जो तमिलनाडु के कन्नूर में क्रैश हो गया. 

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( Chief of Defence Staff) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) और अन्य 11 अधिकारियों का एक हेलिकॉप्टर क्रैश में बुधवार (दिसंबर 8) को निधन हो गया. भारतीय वायुसेना के विमान एमआई-17वी5 (Mi-17V5) में सभी लोग सवार थे जो तमिलनाडु के कन्नूर में क्रैश हो गया.  जनरल बिपिन रावत वेलिंगटन (Wellington) में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज के अधिकारी छात्रों और स्टाफ को संबोधित करने जा रहे थे. वायु सेना का हेलिकॉप्टर (Chopper) नीलगिरी (Nilgiris) जिले में क्रैश हुआ है. सीडीएस बिपिन रावत के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर (LS Lidder), लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (Lieutenant Colonel Harjinder Singh), लांस नायक गुरसेवक सिंह, लांस नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा हवलदार सतपाल और दूसरे सैन्य अधिकारी भी इस विमान में सवार थे.  ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही इस हादसे में बचे हैं जिनका इलाज मिलिट्री हॉस्पिटल वेलिंगटन में चल रहा है. वे जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि अपनी मंजिल पर पहुंचने से ठीक एक मिनट पहले ही यह हादसा हो गया. हेलिकॉप्टर ने 11.48 पर सुलुर एयर बेस से उड़ान भरी थी और यह 12.22 के आसपास लापता गया था. दोनों का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंचेगा और शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बचपन में कैसे दिखते थे सीडीएस बिपिन रावत?

यह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के बचपन की तस्वीर है. सीडीएस बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस थे. उनके नेतृत्व में सेना को आधुनिक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. (फोटो-ANI)
 

NDA के दिनों में कैसे दिखते थे जनरल रावत?

एनडीए क्रॉस कंट्री रन में 34वें नंबर की जैकेट में बिपिन रावत नजर आ रहे हैं. [Photo: ब्रिगेडियर मंदीप सिंह संधू (रिटायर्ड)] 

अपने पिता के साथ जनरल बिपिन रावत

यह तस्वीर 16 दिसंबर 1978 की है. तस्वीर में जनरल बिपिन रावत अपने पिता लेफ्टिनेंट जनरल एलएस रावत (तब ब्रिगेडियर) के साथ नजर आ रहे हैं. इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में जब सेकेंड लेफ्टिनेंट के तौर पर बिपिन रावत ने अपने सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद से 42 साल तक अनवरत सेना को अपनी सेवाएं सीडीएस रावत देते रहे. (Photo: ANI)

जवानी में कैसा दिखते थे बिपिन रावत?

ये सीडीएस बिपिन रावत के जवानी के दिनों की तस्वीर है. अपनी नेतृत्व क्षमता की वजह से जनरल रावत लगातार प्रमोट होते रहे. उन्होंने कई सैन्य पदक हासिल किया है.  (Photo: ANI)

मधुलिका रावत के साथ जनरल बिपिन रावत

सीडीएस बिपिन रावत ने हेलिकॉप्टर क्रैश में अपनी पत्नी के साथ जान गंवा दी. सेना में जिन जवानों ने अपनी जान गंवा दी उनकी पत्नियों के वेलफेयर के लिए मधुलिका रावत काम करती थीं. (Photo: ANI)