Welcome 2022: इस साल मिलेंगे 10 लंबे weekend,जानें किस दिन है कौन सा त्योहार
जानें साल 2022 में छुट्टियों का पूरा बहीखाता. कौन सा त्योहार किस दिन है और कौन सा वीकेंड होगा सबसे लंबा.
इस साल की शुरुआत ही वीकेंड के साथ हो रही है. 1 तारीख को शनिवार है और फिर रविवार. ऐसे में साल की शुरुआत आप सेलिब्रेशन या ट्रिप प्लानिंग के साथ कर सकते हैं. इसके बाद 14 जनवरी को शुक्रवार के दिन मकर संक्रांति की छुट्टी है. इसके बाद शनि-रवि को मिलाकर साल का पहला लंबा वीकेंड आपको मिल सकता है. इसके बाद 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस बुधवार के दिन है. अब अगर आप 27-28 जनवरी की लीव प्लान कर लें तो एक अच्छा-खास वीकेंड बन जाएगा.
मार्च की पहली ही तारीख को शिवरात्रि की छुट्टी होगी. शिवरात्रि मंगलवार के दिन है. ऐसे में अगर आप सिर्फ सोमवार की छुट्टी मैनेज कर लें तो आप एक लंबा वीकेंड इंज्वॉय कर सकते हैं 26 फरवरी से एक मार्च तक. इसके बाद 18 मार्च को शुक्रवार के दिन है होली. इसी के साथ आपको होली सेलिब्रेशन के लिए भी लंबा वीकेंड मिल जाएगा. चाहें तो होली को किसी खास जगह जाकर भी सेलिब्रेट किया जा सकता है.
अप्रैल में राम नवमी की छुट्टी संडे के दिन आने से आपकी एक छुट्टी बेशक कम हो जाएगी, मगर इसके आगे एक लंबा वीकेंड आपका इंतजार कर रहा है. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की छुट्टी होगी और इस दिन है गुरुवार. इसके बाद है गुड फ्राइडे की छुट्टी और फिर वीकेंड. ऐसे में आप 14 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक की छुट्टी प्लान कर सकते हैं.
अगस्त का लंबा वीकेंड आपको स्वतंत्रता दिवस के साथ मिलेगा. 15 अगस्त को सोमवार है. इसमें शनिवार-रविवार मिलाकर आप लंबा वीकेंड प्लान कर सकते हैं. इसके अलावा 19 अगस्त को जन्माष्टमी और 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी की छुट्टी के साथ भी आप वीकेंड प्लान कर सकते हैं. सितंबर महीने में ऐसी कोई छुट्टी नहीं है जिसके साथ लंबा वीकेंड प्लान किया जा सके.