क्या है नागालैंड हॉर्नबिल फेस्टिवल, जिसे रद्द किया गया AFSPA विरोध में ?

AFSPA के विरोध में नागालैंड का सिग्नेचर हॉर्नबिल फेस्टिवल रद्द कर दिया गया है. हॉर्नबिल फेस्टिवल हर साल 1 से 10 दिसम्बर तक मनाया जाता है.

| Updated: Dec 08, 2021, 03:32 PM IST

1

हॉर्नबिल नागालैंड की कई जनजातीय लोक कथाओं का हीरो है. इसी वजह से इस ख़ूबसूरत पक्षी के नाम पर हॉर्नबिल  फेस्टिवल का नाम रखा गया. हॉर्नबिल को आदर के सन्दर्भ में भी देखा जाता है.

2

नागालैंड की 60 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या ट्राइबल है.  हॉर्नबिल फेस्टिवल में ट्राइब्स अपनी कला और अपने गीत-संगीत का भी प्रदर्शन करते हैं.

3

हफ़्ते से अधिक चलने वाले इस फेस्टिवल में कई तरह के आयोजन होते हैं. स्थानीय आर्ट एंड क्राफ्ट के अलावा जनजातीय खेल-कूद और साथ ही साथ मिस नागालैंड कॉन्टेस्ट का आयोजन भी होता है.

4

हॉर्नबिल फेस्टिवल नागालैंड की राजधानी कोहिमा में मनाया जाता है. दरअसल हॉर्नबिल फेस्टिवल कोहिमा से दस किलोमीटर दूर किसिमा गांव में मनाया जाता है.

5

नागालैंड के  हॉर्नबिल फेस्टिवल को देश-विदेश के पर्यटन में लगभग वही दर्जा हासिल है जो गोवा के सनबर्न फेस्टिवल को हासिल है.