2022 में निवेशकों की होगी खूब कमाई, 2 लाख करोड़ के IPO होंगे लॉन्च

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 30, 2021, 07:01 PM IST

IPO

2022 में इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग्स को लेकर निवेशकों में उत्साह बना रहेगा.

डीएनए हिंदी: 2021 में लिक्विडिटी के दम पर सेकेंडरी मार्केट में शानदार रैली दिखी जिसके चलते प्राइमेरी मार्केट में भी खासा जोश का माहौल देखने को मिला. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPO) को लेकर रहा यह उत्साह 2022 में भी देखने को मिल सकता है और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन  (LIC) के आईपीओ के साथ पब्लिक इश्यू (Public Issue) अगले साल 2 लाख करोड़ रुपये जुटा सकता है. बता दें कि 2021 में 65 इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPO) के जरिये 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया गया.  पेटीएम (paytm), जोमैटो (zomato), पॉलिसीबाजार (policybazar),नाईका (Nykaa) जैसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPO) ने निवेशकों को अपनी तरफ खासा आकर्षित किया. अच्छी लिक्विडिटी के चलते वैश्विक स्तर पर यह बेहतरीन साल रहा.

2022 में IPO से कमाई 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सरकार लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के शेयर बेचती है (LIC) तो नया साल आईपीओ के लिहाज से मुनाफे वाला हो सकता है. कयास लगाया जा रहा है कि लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेश का आईपीओ 70,000 करोड़ से 1 लाख करोड़ रुपये के बीच हो सकता है. अडानी विलमर (Adani Wilmar), गो एयरलाइंस (Go Airlines), ईएसडीएस सॉफ्टवेयर (ESDS Software), वीएलसीसी हेल्थकेयर (VLCC Healthcare), फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) सहित दर्जनों कंपनियों को आईपीओ की योजना पर काम करने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल चुकी है. वहीं स्नैपडील (snapdeal), भारत एफआईएच (Bharat FIH), वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Limited), ओयो (OYO) और लावा इंटरनेशनल (Lava International) जैसी कंपनियां मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही हैं.

वैल्युएशन का ख्याल रखें

2021 की आखिरी तिमाही में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाजार अपने रिकॉर्ड हाई से 11 फीसदी से ज्यादा टूटा. वहीं, हाई वैल्युएशन, अर्निंग में उतार-चढ़ाव आदि के चलते पेटीएम, मेट्रोल ब्रांड्स, स्टार हेल्थ, रेटगेन ट्रैव और श्रीराम प्रॉपर्टीज इनवेस्टर्स को उचित रिटर्न देने में नाकाम रहीं. एक्सपर्ट्स का कहना है इनवेस्टर्स जल्दबाजी न करें और इनवेस्ट करने से पहले वैल्युएशन और फंडामेंटल पर जरूर ध्यान दें.

IPO शेयर में निवेश आईपीओ में निवेश आईपीओ